सारी हनक धरी की धरी रह गई

सारी हनक धरी की धरी रह गई
Share

सारी हनक धरी की धरी रह गई, मेरठ/ भारी पुलिस फोर्स की मदद से लाखों रुपए की कीमत की आंकी जा रही अपनी जमीन को नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। जो सत्ता की हनक दिखाया करते थे पुलिस फोर्स को देख कर उनकी सारी हनक धरी की धरी रह गई। वो सरेंडर की मुद्रा में नजर आए। निगम की टीम अपनी जमीन कब्जा मुक्त होने के बाद अब तारबंदी भी करेगी। बुधवार दोपहर परतापुर थाना क्षेत्र के गंगोल रोड स्थित एम एस सुकून हैंडीक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध रूप से लंबे समय से कब्जाई गई नगर निगम की 630 वर्ग मीटर जमीन को नगर निगम की टीम ने कब्जा मुक्त कराया। नगर निगम संपत्ति अधिकारी भोलेनाथ गौतम, लेखपाल, राजकुमार, रूद्रेश कंवरपाल,नायब तहसीलदार संजीव कुमार शाहिद प्रवर्तन दल की टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और बुलडोजर से कंपनी की दीवार गिराकर नगर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया बता दे कई वर्षों से एमएस सुकून हैंडीक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक बृजभूषण मित्तल व अंकुर मित्तल ने नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था वही शिकायतकर्ता अनिल धारीवाल निवासी कंचनपुर घोपला ने इसी दौरान हंगामा करते हुए बताया की कंपनी के अंदर 2000 गज जमीन उनकी भी है जिस पर कंपनी मालिक और उनकी पुत्रवधू ने जब रन कब्जा कर रखा है। वहीं उन्होंने बताया कि कई विभागों की जमीन पर फैक्ट्री मालिक ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और शिकायत करने पर अपने आप को सत्ता के बड़े नेताओं से जुड़े होने की बात कहता है

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *