अमीरों से दूर-गरीबों पर भरपूर निगम बुलडोजर

अमीरों से दूर-गरीबों पर भरपूर निगम बुलडोजर
Share

अमीरों से दूर-गरीबों पर भरपूर निगम बुलडोजर, अवैध कब्जे हटाने के नाम पर इन दिनों पूरे प्रदेश में बुलडोजर कंपटिशन जारी है, लेकिन यह बुलडोजर आमतौर गरीबों को अधिक टारगेट कर रहा है। मंगलवार को नगर निगम मेरठ द्वारा भी अवैध कब्जे हटाए गए। परंपरा के अनुसार आज भी गरीब ही टारगेट रहे। ईव्ज चौराहा जहां नाले पर कब्जा कर विशाल अवैध निर्माण कर लिए गए हैं, वहां निगम का बुलडोजर जाने के नाम पर हांफने लगता है।  मंगलवार को प्रवर्तन सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में लेखपाल राजकुमार तथा राजस्व निरीक्षक बृजेश सिंह के साथ मिलकर रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार पुलिस चौकी से लेकर नंद विहार तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया । भारी विरोध तथा हंगामे के बीच कई दुकानदारों जिन्होंने बड़े-बड़े टीन शेड डालकर सड़क पटरी तथा नाला पटरी पर अतिक्रमण किया हुआ था उनके दर्जनों टीन शेड तोड़े गए । सड़क पटरी पर स्थित आधे दर्जन के करीब लोहे की सीढ़ियां भी तोड़ी गई तथा अवैध विज्ञापन पट/साइन बोर्ड हटाए गए । सड़क पटरी पर से एक बड़ा लोहे का तथा एक लकड़ी का खोका भी तोड़ कर जप्त किया गया । प्रवर्तन दल की दूसरी टीम ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर के नेतृत्व में लेखपाल रूद्रेश कुमार के साथ मिलकर गढ़ रोड स्थित तेजगढ़ी चौराहे से काली नदी तक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।  लकड़ी का खोखा, 5 छप्पर तथा अलग-अलग दुकानदारों के 13 टीन शैड तोडे गए । एक ट्राली रोड़ी भी जप्त की गई । सड़क पटरी पर निर्माण सामग्री तथा पत्थर आदि रखकर अतिक्रमण करने वाले 7 दुकानदारों के चालान काटे गए।  बता दें कि शहर के प्रमुख मार्गों को यातायात के लिए सुगम बनाने हेतु शासन के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम पिछले 4 दिनों से अभियान चला रही है । अभियान आगे भी जारी रहेगा । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, लेo जेपी मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, हरिंदर कुमार, रुपेश तोमर, जितेंद्र अनिल कुमार अधाना, अनिल कुमार भड़ाना तथा यशपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *