अनुराग चौधरी ने बताया नाकाफी, मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मोदी सरकार पर किसानों को एक बार फिर से धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है, जिसमे मुख्य फसल धान में 117 रुपए बढ़ाए गए जो की किसान की लागत के अनुपात में नाकाफी है। हम सरकार से धान को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी चाहते हैं। जिससे मेरठ के किसानों को गढ़मुक्तेश्वर जाकर धान न बेचनी पड़े। सरकार किसान की मांग पर ध्यान दे, और एमएसपी गारंटी कानून लाए। उन्होंने कहा कि इसी बात की लड़ाई तो उनका संगठन लड़ रहा है। किसानों की इस मांग को भाकियू कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देगी।