अपना दल ने मनाई शाहूजी जयंती

अपना दल ने मनाई शाहूजी जयंती
Share

अपना दल ने मनाई शाहूजी जयंती-अपना दल (एस) के तत्वावधान में मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज आरक्षण के जनक थे। मेरठ। अपना दल (एस) के तत्वावधान में आज रविवार को मेरठ के सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर बड़ी भारी संख्या में जमा हुए संगठन की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम में मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने की। इस मौके पर  मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 26 जून 1874 को हुआ था वह समाज सुधारक थे वे दलितों और शोषित वर्ग के कष्ट को समझते थे दलित वर्ग के लिए उन्होंने मुफ्त शिक्षा प्रदान की। उन्होंने शिक्षा के लिए अखल जगायी। उनका कहना था कि समाज में अपना हक तभी पया जा सकता है जब हम शिक्षित होंगे। हमें आने अधिकारों की जानकारी होगी। इसीलिए शाहूजी महाराज ने सबसे पहला काम समाज को शिक्षा की सही दिशा दिशाने का किया।  हालांकि उस दौर व काल में यह सब करना इतना आसान कार्य नहीं था। लेकिन शाहूजी महाराज अपनी धुन के पक्के थे। उन्होंनै यह कर दिखाया।  जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज कोल्हापुर के राजा हुए और उन्होंने अपने राज्य में 1902 में सबसे पहले आरक्षण लागू किया उन्होंने गरीबों के लिए छात्रावास व मुफ्त शिक्षा प्रदान कराई उन्हें आरक्षण का जनक कहा जाता है उनकी मृत्यु 10 मई 1922 को हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, वीरेंद्र चौधरी, मुनीश पटेल, मुरारीलाल, दीपा लोधी, बलिचंद पाल, यामीन खान, शिवकुमार खटीक,जहीर अहमद, गौरव पटेल, रविंद्र कुमार,पंकज वर्मा,चतरसैन,पवन वर्मा,गौरव, सनोज कुमार, सुमित ठाकुर, सोमपाल,शान्तनु, अरविंद कुमार, कविता त्यागी, शिल्पी कश्यप, एहसानुल्लाह खां आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नोट:-कार्यक्रम की कवरेज व समाचार प्रकाशन के लिए संपर्क करें–9997539259–शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *