अपना दल एस की बैठक, मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वावधान में मेरठ कैन्ट विधानसभा के ग्रास मंडी में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल ने किसानों,गरीबों और कमेरा समाज के लिए जीवन भर संघर्ष किया उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा आज उन्हीं की देन है कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) तीसरे नंबर की मान्यता प्राप्त पार्टी बन गई है, महानगर अध्यक्ष राजू रोंदिया ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी गरीबों व पिछड़ा समाज के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही है। प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार विधानसभा, जोन व बूथ स्तर के गठन का संकल्प लेने का आव्हान किया, बैठक में नये सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष राजू रोंदिया, जिला सचिव पंकज वर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष चतरसेन, शहर विधानसभा अध्यक्ष यामीन खान, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष फौलाद कुरेशी, अंकित भटनागर, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, बृजेंद्र पवार, भरत, राजकुमार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।