कहीं अगला शिकार आप तो नहीं,
मेरठ/आन लाइन ठगी की वारदात तेजी से बढ़ रही हैं। थाना सदर बाजार व मेडिकल क्षेत्र में आन लाइन ठगी का प्रयास किय। पहली वारदात सदर के धर्मपुरी निवासी अशोक टाइगर से की गयी। काल कर उनसे उनक परिचित का नाम बताकर कहा कि तुम्हारे एकाउंट में रकम डलवा रहे हैं, निकाल कर दे देना। रकम ट्रांसफर का मैसेज भी मोबाइल पर आ गया। लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चैक किया तो उसमें इजाफा नहीं हुआ था। इस बीच बात करने वाले का दोबारा कॉल आया उसने कहा कि रकम पहुंच गयी है जितनी रकम आयी है जो एकाउंट नंबर बताया है उसमें ट्रांसफर कर दो। लेकिन तब तक अशोक समझ चुके थे कि आन लाइन ठगी का मामला है और वह बच गए।
दूसरी घटना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित श्रीराम प्लाजा में सामने आयी । यहां दवा कारोबारी अजय तेवतिया का स्टोर बना है। वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी एक फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह कुरियर कंपनी से है और आपके नाम का एक पार्सल आया है। अजय तेवतिया ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल ही बुक नहीं किया है। यह सुनकर कॉलर बोला कि उनके नाम का पार्सल वह लेकर खड़ा है। अजय तेवतिया को शक हुआ और उन्होंने युवक को अपना एड्रेस बता दिया। कुछ ही देर में एक युवक पार्सल लेकर उनके सामने खड़ा था। उन्होंने युवक से पार्सल लिया और बात करने लगे। युवक ने झट से 599 रुपये मांग लिए। शायद उसे उम्मीद थी कि वह आॅनलाइन पेयमेंट करेंगे और फिर वह वारदात को अंजाम दे सकेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिना रुपये दिए ही अजय तेवतिया ने पार्सल खोल दिया। पार्सल खुलते ही युवक गाली गलौज करने लगा और युवकों को बुलाने की धमकी दे डाली। अजय ने युवक को पकड़ लिया। क्योंकि वह पार्सल खाली था। उन्होंने मेडिकल पुलिस को सूचना दी। तेजगढ़ी चौकी से दरोगा मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर शीलेश सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक की तरफ से लिखित शिकायत मिली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसकी आईडी व उसके साथ कितने लोग जुड़े हैं, यह पता लगाया जा रहा है।