श्रीराम कला केंद्र के कलाकार करेंगे मंचन, श्री रामलीला कमेटी छावनी की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला लोगों को अरसे तक याद रहेगी। रामलीला को यादगार बनाने के लिए इस बार आयोजक श्रीराम कलाकेंद्र के कलाकारों से मंचन कराएंगे। यह जानकारी सोमवार को श्रीराम लीला भवन में बुलायी गई प्रेस वार्ता में महामंत्री गणेश अग्रवाल ने दी। इस मौके पर अध्यक्ष पवन गर्ग, कैंट बोर्ड के निवर्तमान मैंबर व भाजपा नेता अनिल जैन, अंकित मनु, कमल नयन बिंदल, देवेन्द्र गोयल, नितिन बालाजी, अजय अयन, सुमित गोयल अंकित मनु, सूरज गोयल एयरटेल, पुनीत अज्ञेय, दीपक राजपूत, सुरेश लोधी लोकेश लोधी आदि तमाम लोग मौजूद रहे। गणेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि साल 1 960 से प्रारम्भ श्रीरामलीला को इस वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण हो गये है। इस वर्ष श्रीरामलीला के आयोजन का शुभारम्भ 1 अक्तूबर से भगवान शंकर की बारात से होगा तथा मंचीय लीला दो अक्तूबर से होगी, जिसके लिए भूमि पूजन 22 सितंबर को सम्पन्न हुआ। आगामी कार्यक्रम में 1 अक्तूबर मंगलवार को भगवान शंकर की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गो से निकाली जायेंगी, जिसमें काली का अखाड़ा व भगवान शंकर का नन्दी पर विराजमान दूल्हे का स्वरूप तथा विभिन्न शहरो से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झाँकियाँ आदि आकर्षण का केन्द्र होगी तथा जगह-जगह बारात का स्वागत किया जायेगा। दो अक्तूबर से मंचीय लीला अयोध्यापुरी भैंसाली मैदान पर होगी।चार अक्तूबर को सीता स्वयंवर राम जानकी विवाह की लीला का मंचन व पांच को भगवान श्रीराम की भव्य बारात सदर के मुख्य मार्गो से निकाली जायेंगी जिसमें काली का नौ फिट का स्वरूप व अखाड़ा व भगवान श्रीराम व लक्ष्मण व भरत व शत्रुघन दूल्हे के स्वरूप मंए घोड़ों पर विदेशी विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलो से सजे डोले में चलेंगे व विभिन्न शहरो से आये हुए बैंड एवं विभिन्न झाँकियाँ आदि आकर्षण का केन्द्र होगी। जगह-जगह बारात का स्वागत किया जायेगा। 12 को को विजय दशमी का पर्व भव्यता के साथ मानाया जायेंगा। जिसमें आकर्षक आतिशबाजी होगी व रावण का पुतला 130 फिट का सात घोड़ो के रथ पर सवार जिसकी आँख से अंगारे निकलते होंगे व कुम्भकरण का पुतला 110 फिट का व मेघनाथ का पुतला 100 फिट का होगा। 13 अक्तूबर को भरत मिलाप व भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ लीला सम्पन्न होगी। लीला का मंचन अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त श्रीराम कला केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों की टीम काया कला केन्द्र दिल्ली द्वारा लाईट एण्ड साउण्ड के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें टी०वी० के फिल्मों आदि के कलाकार भी सम्मलित होंगे व ड्रॉन से हनुमान जी व युद्ध करते हुए राक्षसों को आकाश में उड़ते हुए दिखा जायेगा। मंचन को भव्य रूप देने के लिए करीब 150 फिट बाई 45 फिट का मंच तैयार कराया जायेगा। जिस पर 12 फिट बाई 32 फिट एलईडी वॉल मंच के पीछे मध्य में दस फुट फिट बाई 16 फिट की वॉल साईडों में लगाई जायेगी जिस पर मंच पर दिखाये जाने वाले दृश्यों के अनुरूप दृश्यों की सजीव पृष्ठभूमि दर्शित होगी। मंच पर कुटिया व जंगल व महल के सैट भी बनवाये जा रहे है तथा 3D में सैट तैयार होगा जा लीला को भव्यता प्रदान करेंगा तथा रावण के पात्र के लिए गदर-2 के अभिनेता मनीष वाधवा से सम्पर्क किया है। सम्भव है कि वे ही रावण का किरदार करेंगे।
आयोजन समिति
इस समस्त आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग व कोषाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री गणेश अग्रवाल व विजय दशमी के कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अश्वनी गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक श्री अमित अग्रवाल विधायक व ऋषभ एकाडेमी के सचिव डॉ० संजय जैन सीए व मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, वरुण अग्रवाल व सुरेन्द्र सिंधु व सूरज गुप्ता ऐयरटेल व मुख्य सम्पयक कमल नयन बिंदल व देवेन्द्र गोयल व नीरज राठौर व स्वागताध्यक्ष नितिन बालाजी व अजय जैन व सुमित गोयल व लेखा परीक्षक राजेश खन्ना सीए व संयोजक जुगल किशोर गर्ग व सुरेन्द्र गुप्ता व आशीष बंसल व सुरेश लोधी व सुशील अग्रवाल बाबा व हंसराज गुंजन व कुंवरपाल सिंह व आकाश अग्रवाल व समन्वयक संदीप गोयल व गौरव सिंघल व गौरव मंगा व हर्षित गुप्ता व अमन अग्रवाल व धवल मल्होत्रा व डॉ० नितिन गर्ग व शुभांकर माहेश्वरी व मीडिया प्रभारी पारस गोयल व संगीता श्रीवास्तव व अंकित गुप्ता मनु, सुधीर चौहान आदि का सहयोग मिल रहा है।
शिव बरात
शिव बारात संयोजकों की ओर से सचिन कंसल, अभिनव मित्तल, भरत कंसल हर्षित सिंघल, विकास गोयल, शेंकी गोयल अंकित गुप्ता मनु गौरव अग्रवाल निशांत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। राम बारात संयोजकों की ओर से अभय श्रीवास्तव, श्याम कुमार वर्मा, रूपेश श्रीवास्तव, अतुल गर्ग रवि श्रीवास्तव, अंकुर अग्रवाल, रोहित गुप्ता, महेश साहू आदि मौजूद रहे।
ये हैं संयोजक
श्रीराम लीला कमेटी मेरठ छावनी के संयोजकों में अशोक गुप्ता तंबाकू वाले, सुरेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र लोधी, हंसराज गुंजन, आशष बंसल, दीपक राजपूत, हर्षित गुप्ता, कुंवर पाल सिंह, अजय अग्रवाल अज्जी शािमल हैं। महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि समन्वयकों में जेपी ग्रुप के अमन अग्रवाल, संदीप गोयल, धवल मलहोत्रा, डा. नितिन गर्ग, सुशील अग्रवाल, राजेश खन्ना, गौरव सिंहल शुभांकर माहेश्वरी, प्रशांत जैन, संगीता श्रीवास्तव, पारस गोयल जी न्यूज, सुधीर चौहान, अंकित गुप्ता मनु भी शामिल हैं। गणेश अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से भव्य रामलील का आयोजन किया जा रहा है।