शौर्य यात्रा निकालेगा बजरंग दल

Share

शौर्य यात्रा निकालेगा बजरंग दल, हिंदू युवा महासंपर्क अभियान के तहत  बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी में लगा है। शहर में पहली अक्तूबर को मेरठ में  शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधुबन आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि हजारों वर्षों से हिंदू समाज एवं सनातन के विरुद्ध अनेको षड्यंत्र हुए, लेकिन हमारे पूर्वजो ने संघर्ष किया एवं षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर हिंदू समाज को एक बनाये रखा।बजरंग दल हिंदू समाज के उस शौर्य को स्मरण कराने हेतू पूरे प्रांत में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा १ अक्टूबर 15 अक्टूबर से करने जा रहा है।मेरठ महानगर में भी इस यात्रा को लेकर उत्साह है।बजरंग दल के युवा कार्यकर्ता दीवार लेखन,पोस्टर ,बैनर एवं हिंदू युवा संपर्क अभियान के माध्यम से ग्राम समिति तक इस यात्रा हेतू संपर्क कर रहे है।विश्व हिंदू परिषद में महानगर को 16 पाखंडों में एवं इन प्रखंडों को 142 समितियों में विभाजित किया हुआ है।बजरंग दल इस यात्रा के माध्यम से मतांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या, हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा, षड्यंत्रकारी राष्ट्रविरोधी शक्तियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान प्रारंभ कर रहा है।महानगर में यह यात्रा बाबा औघड़नाथ की पूजा अर्चना के बाद यात्रा के रथ पूजन से प्रारंभ होगी जिसमे जैन मंडप में संतों की सभा के बाद यात्रा वेस्टर्न रोड,एसडी सादर चौराहा,भारत माता मंदिर ,डीएन चौराहा ,मेट्रो प्लाजा,बागपत रोड होकर पाँचली गाँव पहुँचेगी,जिसके बाद यह यात्रा मेरठ प्रांत के सभी जिलो में जाएगी।

@‍Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *