अवध नरेश वर्मा को मेरठ का दायित्व, मेरठ: अपना दल (एस) की मासिक बैठक मंगलवार 2 अगस्त को लखनऊ में कैसरबाग स्थित गांधी भवन में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने प्रदेश में संगठन को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सदस्यता अभियान चलाया जाकर बूथ स्तर तक गठन पर जोर दिया गया।प्रदेश के 18 मंडलों में सदस्यता अभियान चलाए जाने हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई लखनऊ निवासी राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है शीघ्र ही मेरठ में नवनियुक्त मंडल प्रभारी द्वारा सदस्यता अभियान चला कर जोन व विधानसभाओं की कमेटियों का गठन किया जाएगा। लखनऊ में हुई मासिक बैठक में राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी व सभी जिलों के जिलाध्यक्ष गण सम्मिलित हुए। जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार के साथ मेरठ से कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मासिक बैठक में लखनऊ पहुंचे थे आज लखनऊ से लौटकर जिला अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई है राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा जी के मेरठ मंडल का प्रभारी बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई है।