बारिश से मौसम हुआ आशिकाना

बारिश से मौसम हुआ आशिकाना
Share

बारिश से मौसम हुआ आशिकाना, मंगलवार तड़के हुए बारिश से अचानक मौसम आशिकाना हो गया। इसका साइड इफैक्ट शहर के पार्क व मॉल में भी नजर आया। वहीं दूसरी ओर करीब आधा घंटे की झमाझम बारिश से उन लोगों को मुसीबत उठानी पड़ी जो तड़के दिन की शुरूआत मंदिर, मस्जिद, गुरूद्धार या अन्य धार्मिक स्थलों से करते हैं। बारिश के कारण अनेक लोगों का नियम टूट गया। हालांकि मंगलवार को मेरठ और पश्चिमी उप्र के जिलों में सुबह झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तड़के 5 बजे शुरू हुई बारिश सुबह आठ बजे तक जारी रही। हालांकि अभी आसमान में काले बादलों का डेरा है और दिन में भी बारिश की संभावना जताई बारिश से तापमान में कमी आई है। अरसे से जो लोग गर्मी कार से बेहाल थे उन्हें भी अब राहत मिली है। इसके अलावा जो लोग कूुलर व एसी चलने के कारण आ रहे बिजली के भारी भरकम बिलों से परेशान थे, इस बारिश ने उन्हें भी थोड़ी राहत दी है। ऐसे लोग अब बजाए कूलर ऐसी के पंखें पर आ गए हैं। बारिश ने उन जीव जंतुओं ने भी राहत की सांस ली है जो गरमी से बेहाल थे। इसके अलावा पेड़ पौधों व वृक्षों को भी बारिश ने स्नान कराया है। चारों और मौसम का मिजाज आशिकाना नजर आया।  मेरठ के अलावा यदि बात करें तो बुलंदशहर और खुर्जा में भी बारिश हुई है। डिबाई, अनूपशहर, शिकारपुर,दानपुर, ऊंचागांव में झमाझम बारिश हुई है। बारिश के चलते सड़कों के किनारे पानी भर गया है। वहीं नाले भी ओवरफ्लो हो गए हैं। बारिश से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है। आज दिन में बूंदाबांदी की संभावना के बीच आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। बागपत में भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश ने पूरे  मेरठ की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। टूटी सड़कें और उनके गडढों में भरे बारिश के पानी ने बारिश का मजा ही किरकिरा कर दिया है।
@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *