बेटे की हत्या-मां हिरासत में -बाप-भाई की तलाश, बेटे की हत्या में बहसूमा पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया है और हत्यारे बाप व भाई की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं। बहसूमा के अकबरपुर सादात में विपिन की मौत मामले ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। शुरूआत में पुलिस ने आत्महत्या हत्या बताया था बाद में मृतक के साले अब विपिन के साले ने मृतक के छोटे भाई अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, पिता रिषिपाल औश्र मां किरणवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही मृतक की मां किरनवती को हिरासत में ले लिया। दरअसल मतृक के साले की तहरीर पर मृतक के छोटे भाई अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, पिता रिषिपाल औश्र मां किरणवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के बाद हिरासत में ली गयी मां किरनवती का जेल जाना तय माना जा रहा है और वैसा ही हश्र फरार चल रहे पिता व भाई का भी होना तय है। गांव वालों का कहना है कि पिता की ना समझी और हत्यारे छोटे भाई अरिवंद के लालच ने पूरा एक साथ कई परिवार मुसीबत में डाल दिए। इतना ही नहीं उसने सबसे ज्यादा मुसीबत में तो अपनी पत्नी पिंकी को डाला है जो एफआईआर में कसूरवारों में शामिल है। साले ने थाने में मृतक के छोटे भाई अरविंद जो बीएसएफ में फौजी है उसके साथ, मृतक की मां, पिता और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की मां किरणवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि मृतक की पत्नी, पिता और भाई फरार हैं। वहीं जिस तमंचे से गोली चली है वो तमंचा भी मौके पर नहीं मिला है। गांव वालों ने यह भी बताया कि विपिन ने अपने जिस छोटे भाई अरविंद को पढ़ाकर बीएसएफ में नौकरी तक पहुंचाया उसी भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी जब होश में आई तो उसने भी हत्या का आरोप लगाया। इससे पहले बीच वाले भाई की पत्नी आशा और बच्चे बार-बार हत्या की बात कह रहे थे। मृतक की पत्नी ने भी पुलिस से कहा कि उसके पति की सुसाइड नहीं हत्या हुई है। अब पुलिस इस मामले में मृतक के साले की तहरीर के बार हत्यारोपी भाई व फौजी, पिता, और फौजी की पत्नी व हत्या में प्रयुक्त तमंचे की तलाश कर रही है।