बिटिया मैरिज: टैक्स कम करो सरकार, ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि० के अध्यक्ष विपुल सिंघल सात फेरे गढ़ रोड मेरठ की अध्यक्षता में तथा महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ दिल्ली टेंट एसोसिएशन की सभा का आयोजन सांवरिया वाटिका बवाना रोड दिल्ली में किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सरकार से टेंट व्यवसाय के ऊपर लगाए गए 18 परसेंट टैक्स को शून्य किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ की मुहिम के तहत लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए उनके खर्चों को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शादी में कन्या पक्ष से शादी के शुभ कार्य पर 18 प्रतिशत की टैक्स वसूली किया जाना उचित नहीं है। महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर ने इस मौके पर टेंट व्यापारियों को ई वे बिल चालान व जीएसटी की बारीकियों को सरलता से समझाया और कहा कि टेंट व्यवसाय पर लग रहे जीएसटी को खत्म किए जाने की लड़ाई की मुहिम लगातार जारी रहेगी, परंतु जब तक सरकार द्वारा टेंट व्यवसाई के ऊपर जीएसटी लगाया गया है तब तक प्रत्येक व्यापारी अपना जीएसटी विभाग में पंजीकरण भी कराएं तथा नियमानुसार जीएसटी का भुगतान कर सरकारी उलझन से बचे । इस मौके पर नवीन अग्रवाल , नमन अग्रवाल, दीपक मित्तल, हर्ष खन्ना ,अजय गर्ग सहित भारी संख्या में टेंट व्यवसाई मौजूद रहे।