बोर्ड बैठक में दिख सकते हैं साइड इफैक्ट, कैंट बोर्ड की बुधवार को प्रस्तावित बैठक में क्या डायरेक्टर मध्य कमान लखनऊ डीएन यादव के मेरठ दौरे के साइड इफैक्ट नजर आ सकते हैं। यह बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन बारिश ने इस पर पानी फेर दिया। जानकारों की मानें या तो बोर्ड के स्टाफ में यह आम चर्चा है कि रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर मेरठ में शिकायतों की जांच को आए डीएन यादव डायरेक्टर मध्य कमान के जो तेवर थे ,उसके साइड इफैक्ट नजर आ सकते हैं। कैंट बोर्ड के स्टाफ में खासतौर से इंजीनियरिंग व सेनेट्री सेक्शन के स्टाफ की नजर बुधवार को होने वाली बैठक पर लगी है। बुधवार की बोर्ड बैठक में सीईओ क्या कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं। क्या किसी को सस्पेंड किया जा सकता है। यदि सस्पेंशन की कार्रवाई होगी तो क्या उसकी जद में केवल सेनेट्री सेक्शन ही आएगा या फिर इंजीनियरिंग सेक्शन को बचा लिया जाएगा। कुछ को आशंका है कि जो हश्र कैंट बोर्ड प्रशासन ने अनु्ज चौधरी का किया था, वैसा ही हश्र क्या जिनके सस्पेंशन की आशंका व्यक्त की जा रही है, उनका भी हो सकता है। इन तमाम बातों की अभी चर्चा भर है।
लेकिन इन चर्चाओं के बीच सबसे ज्यादा चर्चा उस वीडियो की है जिसमें कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन के एक जेई लालकुर्ती पैठ एरिया में किसी संजय-किशन कुमार की दुकान पर नजर आ रहे हैं। हालांकि हम इसकी पुष्टि कतई नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है और स्टाफ में तो इसकी जबरदस्त चर्चा भी हो रही है। इस वीडियो में जिनका नाम स्टाफ की चर्चाओं में है वो पैठ एरिया की इस दुकान पर क्या करने गए थे, क्या निजी कार्य था या फिर सरकारी काज से गए थे। निजी काम था तो फिर वीडियाे में मुंह छिपाने की नौबत क्यों नजर आ रही है, ये ऐसे तमाम सवाल हैं जो बोर्ड के सेनेट्री सेक्शन का स्टाफ आपस में पूछ रहा है, जवाब वहीं दे सकते हैं जो वीडियो की पुष्टि कर सकें।