श्रीशिव दुर्गा मंदिर समिति शिविर 20 से, दूरदराज के हिस्सों से कांवड़ लेकर चलने वाले कांवड़िया महादेव के भक्त श्रद्धालुओं के लिए मेरठ अंसल कोर्टयार्ड स्थित श्रीशिव दुर्गा मंदिर कांवड़ सेवा समिति का 20 जुलाई से लगाया जाएगा। यह जानकारी मीडिया को श्रीशिव दुर्गा मंदिर कांवड़ सेवा समिति की ओर से मंदिर परिसर में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे संदीप सैनी एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य में जितेन्द्र शर्मा, नवीन चिब, नीरज गुप्ता, कुलदीप सिंह, उमाशंकर पाण्डे, अतर सिंह और मंदिर के पुजारी संदीप पैन्यूली भी सहयोग कर रहे हैं। संदीप कुमार सैनी ने बताया कि यह शिविर एनएच-58 पर श्रीशिव दुर्गा मंदिर के सामने लगाया जाएगा। जो व्यवस्थाएं हर साल की जाती हैं वो सभी व्यवस्थाएं रहेंगे। उन्होंने बताया कि महादेव के भक्तों यानि कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए इस शिविर में सुबह का नाश्ता का प्रबंधन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर और रात्री के भोजन का भी प्रबंध किया जाएगा। यह शिविर कई सालों से श्रीशिव दुर्गा मंदिर समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। समिति के तमाम पदाधिकारी इसमें बढ़चढ़ केवल सेवा कार्य या अन्य सहयोग नहीं करते बल्कि शिव भक्त कावड़ियों की सेवा भी करते हैं। यहां शिविर में रूकने वाले कावंड़ियों के लिए तमाम प्रबंध बेहद सुंदर तरीके से किए गए हैं। उनके सुबह के नाश्ते तथा दोपहर व रात्री के भोजन के अलावा उनके स्नान आदि की भी व्यवस्था पूर्व के सालों में मंदिर परिसर में की जाती रही है। इस बार भी व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास मंदिर समित की ओर से किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कावड़ियों के लिए मंदिर समित के तमाम पदाधिकारी या जो भी सदस्य गण जुड़े हैं उनका पूरा सहयोग तो मिल ही रहा है, यदि अंसल कोर्ट यार्ड इसके आसपास की जितनी भी रिहायशी कालोनियां हैं वो लोग भी यदि धर्म लाभ उठाना चाहते हैं तो मंदिर के पदाधिकारियों या फिर व्यवस्था से जुड़े तमाम लोगों जिनके नाम ऊपर दिए हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं।