शादी में गए युवक की निर्मम हत्या,
मेरठ/भावनपुर थाना के गांव दतावंली में भोपाल बिहार निवासी युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। युवक तीन दिन पहले घर से शादी में जाने की बात कह कर निकला था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। घटना को लेकर तीन के खिलाफ तहरीर दी गयी है। मृतक तीन दिन पहले घर से शादी में जाने की बात कह कर निकला था।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह भावनपुर के गांव दतांवली के जंगलों में खेतों पर जा रहे गांव वालों ने जंगल में एक युवक का झाड़ियों में पड़ा देखा। उसके शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। सिर पर भी गहरा जख्म बना हुआ था। जंगल में लाश की सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना भावनपुर पुलिस व सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला भी पहुंच गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान भावनपुर के भोपाल विहार निवासी रोहित पुत्र जनक पाल के रूप में हुई है। परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गयी है। रोहित की हत्या की खबर से घर में रोना बिलखना मच गया। परिजन थाना भावनपुर पहुंच गए। मृतक के भाई अंकुश ने बताया कि बीते सोमवार को रोहित घर से शादी में जाने की बात कह कर गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके मोबाइल पर कॉल की गयी लेकिन कॉल रिसीव नहीं की जा सकी। बाद में मोबाइल स्वीच आॅफ जाने लगा। परिजनों ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों व यार दोस्तों से भी जानकारी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगाया जा सका। थक-हार कर पुलिस का गुमशुदगी की सूचना दी गयी। बुधवार की सुबह पुलिस ने रोहित की मौत की बुरी खबर दी।
पुरानी रंजिश, तीन के खिलाफ तहरीर
अंकुश ने बताया कि उसके परिवार की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इस रंजिश के चलते कई बार उनके परिवार पर हमले भी हो चुके हैं। जिनसे रंजिश है उन्होंने पहले भी रोहित के साथ कई बार मारपीट की है। अंकुश ने बताया कि रोहित की हत्या में गांव के विशु, शुभम जाट व हर्ष खटीक के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि रोहित के साथ पहले भी कई बार गांव के जिन लोगों के साथ उनके परिवार की रंजिश आ रही है वो मारपीट कर चुके हैं। जानलेवा हमला तक किया गया। हर बार पुलिस को वारदात की जानकारी दी गयी। लेकिन पुलिस ने कभी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के रवैये की वजह से ही विपक्षियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने मिलते ही रोहित की हत्या कर डाली।
राकेश कुमार मिश्रा-एसपी देहात ने बताया कि दतांवाली में युवक की हत्या की जानकारी मिली है। पुलिस को तहरीर मिल गयी है। मामले की जांच की जा रही है।