BSA का स्कूल के बच्चों संग लंच, जनपद मेरठ के बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर उनको दिए जाने वाले भोजना का स्वाद चखा। बीएसए योगेन्द्र कुमार के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। इसके चर्चे जनपद के आला प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी सुने गए। दरअसल शनिवार को मेरठ के प्राथमिक विद्यालय पीलोना विकास खंड मवाना अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राकेश तोमर के स्कूल मे निरीक्षण करने पहुंचे। वहां बीएसए ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के बच्चों से बात की। वह टीचरों से भी मिले उनसे भी पढाई आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के भवन का भी निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ ही जमीन पर बैठकर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की इच्छा जाहिर की। आनन-फानन में वहां व्यवस्था कर दी गयी। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने निरीक्षण के साथ-साथ जब बच्चों के साथ भोजना किया तो बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव था। शायद यह उनके लिए पहला मौका भी था जब जिला के बेसिक के सबसे बड़े अधिकारी उनके साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने वहां के इंतजामों की भी सराहना की। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर के स्कूल में सभी कुछ दुरूस्त व माकूल नजर आया। उसके लिए राकेश तोमर को बेसिक के सभी पदाधिकारियों ने बधाई भी दी है।