बुलंद है मेरठ पुलिस का इकबाल

बुलंद है मेरठ पुलिस का इकबाल
Share

बुलंद है मेरठ पुलिस का इकबाल, वक्ता-मौका कुछ भी हो लेकिन मेरठ पुलिस तमाम अग्नि परीक्षा पर खरी उतर रही है। ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि मेरठ में तैनात सीनियर आईपीएस अधिकारी मौका कोई भी फोर्स के आगे ही नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव हो या कोई और मौका मेरठ में बैठने वाले तमाम आईपीएस अधिकारी दिन रात की परवाह किए बगैर सड़कों पर ही नजर आते हैं। शायद यही कारण है कि यहां के अमन शांति को किसी की नजर नहीं लग पाती है। चुनाव ही तमाम पर्व व ऐसे ही दूसरे आयोजन शांति पूर्वक निपट रहे हैं। अब बारी है ईद की। ईद शांति से निपटे इसके लिए तमाम सीनियर आईपीएस के नेतृत्व में मेरठ का पूरा पुलिस महकमा सड़कों पर है दिन रात की परवाह किए बगैर। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ मय पैरामिलिट्री एवं पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के थाना सदर बाजार, देहली गेट, रेलवे रोड, लालकुर्ती, सिविल लाईन क्षेत्रो का भ्रमण किया गया तथा भ्रमण के पश्चात बेगमपुल पर मौजूद रहकर कुशलता की जानकारी की गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पिछले कुछ दिनों के शहर के घटनाक्रम को लेकर तमाम प्रकार की आशंकाएं जतायी जा रही थीं। दरअसल हाशिमपुरा में 2 मई को यानी चांद रात के रोज जिस प्रकार से भगवती जागरण करने का एलान कर दिया गया और उसको लेकर कुछ आडियो सोशल मीडिया पर वायर किए गए, इसके बाद कुछ आशंकाएं जतायी जा रही थीं, लेकिन एसपी सिटी विनीत भटनागर व सीओ सिविल लाइन व कोतवाली के कुशन प्रयासों से तमाम शंकाए निर्मूल साबित हुईं। एलान करने वाले बैकफुट पर आ गए। उन्हें समझा दिया गया कि यह योगी की पुलिस है। यहां के अफसर शांति प्रिय होने के साथ साथ बेहद सख्त भी हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *