बुलंदशहर में तैनात दरोगा को भेजा जेल

बुलंदशहर में तैनात दरोगा को भेजा जेल
Share

बुलंदशहर में तैनात दरोगा को भेजा जेल, सहानपुर के  खानकाह चौकी इंचार्ज अनुज कुमार का गला पकड़ने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जनपद बुलंदशहर के थाना स्याने में तैनात दरोगा दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला एक होटल में बंगलादेशियों के ठिकाना होने की सूचना पर दी गयी दबिश से जुड़ा है। शनिवार को  एसआई अनुज कुमार की तहरीर पर आरोपित दारोगा समेत तीनों लोगों को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि आरोपित दिनेश यूपी पुलिस में दारोगा है जो कि बुलंदशहर के स्याना थाने में तैनात है। वर्तमान में वह मेडिकल पर आया हुआ था। बताया कि पुलिस टीम होटल में बांग्लादेशियों की तलाश में गई थी। यह भी शक है कि होटल में अनैतिक कार्य होता है। जांच कराई जा रही है। देवबंद पुलिस को सूचना मिली कि सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर जामिया तिब्बिया के सामने बने एक होटल में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना पर खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज अनुज कुमार टीम के साथ चेकिंग को होटल में पहुंचे तो वहां मौजूद देवबंद क्षेत्र के चंदपुर कायस्थ निवासी दिनेश, जयकिशन और साहिल आदि ने होटल को अपना बताते हुए टीम को भीतर जाने से रोक दिया और पुलिस के साथ जमकर अभद्रता की। बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने की सूचना पर देवबंद क्षेत्र में स्टेट हाईवे स्थित एक होटल में चेकिंग को गई पुलिस टीम के साथ यूपी पुलिस के ही एक दारोगा ने अभद्रता की। अभद्रता करने के आरोपित दारोगा की बुलंदशहर में तैनाती है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित दारोगा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्‍हें जेल भेज दिया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *