जांच में घटिया पायी गयी केबल-कार्रवाई तय

जांच में घटिया पायी गयी केबल-कार्रवाई तय
Share

जांच में घटिया पायी गयी केबल-कार्रवाई तय,
मेरठ। घटिया केबल सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन इस कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी जा रहा है। एमडी पावर ईशा दुहन ने बताया कि शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कार्य करने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं सहयोगी वितरण कम्पनिया पूर्णतया प्रतिबद्ध है, तथा गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबिल के बार-बार खराब होकर टूटने की सूचना प्राप्त होने पर इसका संज्ञान लेकर पावर कारपोरेशन मेरठ को जाँच करने के आदेश दिये, जिसके क्रम में पीवीवीएनएल द्वारा उक्त केबिल की विभिन्न टेस्ट लैब में टेस्टिंग कराई गई, जिसमें उक्त केबिल घटिया पाई गई। यह केबिल में से जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबिल लगाई गई, जहाँ उसके बार-बार खराब होकर टूटने की शिकायत प्राप्त हुई। सप्लाई करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया है, उस पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

* उ०प्र० शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार कार्य करने हेतु उ०प्र०पा०का०लि० एवं सहयोगी वितरण कम्पनिया पूर्णतया प्रतिबद्ध है, तथा गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा।

* अध्यक्ष उ०प्र०पा० का०लि०, लखनऊ को जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबिल के बार-बार खराब होकर टूटने की सूचना प्राप्त होने पर इसका संज्ञान लेकर प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ को जाँच करने के आदेश दिये, जिसके क्रम में प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ द्वारा उक्त केबिल की विभिन्न टेस्ट लैब में टेस्टिंग कराई गई, जिसमें उक्त केबिल अधोमानक पाई गई।

* मैसर्स V-MARC India Ltd. SIDCUL हरिद्वार द्वारा पश्चिमांचाल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ को आपूर्तित एरियल बंच केबिल size 3×120+1×95+1×16 sq. mm जाँच में अधोमानक पाई गई है।

* उक्त एरियल बंच केबिल का क्रयादेश पी०वी०वी०एन०एल० द्वारा फर्म V-MARC India Ltd. SIDCUL हरिद्वार को किया गया था, क्रयादेश की कुल मात्रा 726 किमी० तथा धनराशि रू0 23.92 करोड (जी०एस०टी० अतिरिक्त) है। फर्म द्वारा कुल 599 किमी0 एरियल बंच केबिल की आपूर्ति की गई।

* उक्त आपूर्तित ए०बी० केबिल में से जनपद मुरादाबाद के बिलारी कस्बे में एरियल बंच केबिल लगाई गई, जहाँ उसके बार-बार खराब होकर टूटने की शिकायत प्राप्त हुई।

* शिकायत प्राप्त होने पर बिलारी कस्बे में प्रयुक्त की जा रही केबिल का सैम्पलिंग कराकर टेस्टिंग हेतु मैसर्स KC India test laboratories LLP, Ghaziabad. मैसर्स सी०पी०आर०आई० नोएडा एवं मैसर्स ई०आर०डी०ए० बड़ोदरा भेजा गया। उक्त तीनों टेस्ट लैब की टेस्टिंग रिपोर्ट क्रमशः दिनांक 14.06.2024, दिनांक 05.08.2024 एवं दिनांक 09.08. 2024 को प्राप्त हुई। जिनके अनुसार मैसर्स V-MARC Haridwar द्वारा आपूर्तित एरियल बंच केबिल मानको के अनुरूप नहीं पाई गई।

* टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार उक्त एरियल बंच केबिल का कण्डक्टर रेजिस्टेंस, इन्सुलेशन थिकनेस, हाट सैट टेस्ट, एल्युमिनियम वजन इत्यादि अधोमानक पाया गया।

* उपरोक्त टेस्ट रिपोर्टों के परिपेक्ष्य में फर्म V-MARC हरिद्वार के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की दिनांक 08.08.2024 एवं दिनांक 17.08.2024 को नोटिस दी गई है।

* शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फर्म के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किया जाना प्रक्रियाधीन है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *