कैंट बोर्ड का 149 करोड़ का बजट पास, मेरठ – नगर निकाय में समायोजन की अटकलों के बीच आज बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई कैंट बोर्ड की बैठक में बोर्ड का 149 करोड़ रुपये का संशोधित बजट पास कर दिया गया । बोर्ड बैठक में पहले पिछले बोर्ड बैठक के पारित प्रस्तावों की समीक्षा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई । केंट बोर्ड ने कुल 149 करोड़ के बजट में 32 करोड़ रु जन हित के कार्यों व 66 करोड़ रुपये पेंशन व ग्रेच्युटी आदि के लिए खर्च किये जाने पर सहमति बनी बैठक में सी ई ओ ज्योति कुमार ने बताया के अब तक 110 लोगों को 17 करोड़ रु पेंशन व ग्रेच्युटी के दिये भी जा चुके है । मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया के बजट के 36 करोड़ ग्रांट ओर 30 करोड़ सर्विस चार्ज से आने की उम्मीद है और बाकी पैसा अन्य मदो से प्राप्त किया जाएगा। बैठक में सदर क्षेत्र में लोगो को सीवर कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केम्प लगवाने पर सहमति बनी जिससे जल्द से जल्द सीवर कनेक्शन दिए जा सकें इसके लिए केंट विधायक व सांसद ओर स्थानीय नेताओं की भी मदद ली जाएगी । सदर क्षेत्र की कुछ सड़कों को सांसद व विधायक निधि से बनवाये जाने की एनओसी की समीक्षा आज़ बोर्ड बैठक में की गयी जिससे केंट के सदर क्षेत्र की कुछ सड़कों को आरईएस से बनवाने का रास्ता साफ हो गया है । ओर वो सड़के बनवाने को केंट विधायक अमित अग्रवाल ने आज कार्य भी शुरू करवा दिया। सीईओ ज्योति कुमार ने बोर्ड को सूचित किया के रेलवे ने सर्विस चार्ज के बकाए में से 6 करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान केंट बोर्ड को कर दिया है। मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा के कार्यकाल को भंग बोर्ड की समय सीमा 6 माह के लिए रक्षा मंत्रालय ने विस्तार दे दिया जिसकी जानकारी भी बोर्ड के समक्ष रखी गयी । इाके अलावा बंगला संख्या 146 बी सी लाइन का बिल्डिंग प्लान बोर्ड अध्यक्ष ने निरस्त कर दिया। स्वच्छता अभियान हेतु 110 बेनर बनाकर लगाएगा केंट बोर्ड 15 भवनों को अवैध निर्माण के नोटिस दिए जाएंगे। तहबाजारी के ठेकेदार ने ठेका पूरा करने से मना किया तो उसे ब्लेक लिस्ट कर दिया गया।3 केस म्यूटेशन के पास हुए। 25 डस्टबिन 100 लीटर के खरीदे जाएंगे। 14 फूड लाइसेंस पास किये गए। पीपल्स फ़ॉर एनिमल संस्था को प्रति कुत्ता नसबंदी वैक्सीन दिए जाएंगे। स्टोर के पुराने 51 लाख के बिलों का भुगतान होगा। कुछ कर्मचारियों की पद्दोनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश चन्द्र शर्मा कार्यालय अधीक्षक जय पाल तोमर व अन्य विभागों से ए ई पीयूष गौतम राजेश जॉन हितेश कुमार विपीन त्यागी व प्रमोद भी मौजूद रहे।