कैंट बोर्ड: रोड निर्माण की जांच, छावनी क्षेत्र में बनायी गयी सड़कों की जांच के लिए मध्य कमान लखनऊ के पीडी के आदेश पर डायरेक्ट सत्यनारायण मेरठ कैंट बोर्ड पहुंचे हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि एक भारी भरकम रकम से पिछले दिनों जो सड़कें छावनी क्षेत्र में बनवायी गयी हैं, उनमें से कई सड़कें बनने के बाद बुरी तरह से उधड़ गई हैं। जानकारों की मानें तो इस निर्माण को लेकर कुछ गंभीर शिकायतें वाया रक्षा मंत्रालय भारत को भेजी गयी हैं। इन शिकायतों के साथ कुछ बड़े जन प्रतिनिधियों के पत्र भी नत्थी किए गए हैं। जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने पीडी मध्य कमान लखनऊ को उक्त शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट भेजने व कृत कार्रवाई से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि उसी शिकायत के क्रम में मध्यम कमान से डायरेक्टर सत्य नारायण कैंट बोर्ड मेरठ पहुंचे हैं। उनका आगमन एक दिन पहले यानि बुधवार को बताया गया है। न्यू ट्रैकर की टीम भी डायरेक्टर सत्य नारायण से संपर्क का प्रयास कर रही है ताकि विस्तार से उनसे बात की जा सकें। वहीं दूसरी ओर यह भी जानकारी मिली है कि बीते दो दिन से कैंट बोर्ड के सीईओ भी आफिस नहीं आ रहे हैं। उनके न आने को लेकर कोई अपडेट नहीं मिल सका है। यह संवाददाता सीईओ कैंट ज्योति कुमार से भी काल कर संपर्क का प्रयास कर रहा है। वहीं यदि छावनी क्षेत्र की सड़कों जिनका निर्माण पिछले कुछ माह के दाैरान कराया गया है, उनमें से कई की स्थिति ठीक नहीं है। मेरठ के वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग वाली सड़क की स्थिति बद से बत्तर बन गयी है। हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस सड़क के इतनी जल्दी उधड़ जाने का कारण क्या है। लेकिन यह सड़क बुरी दशा में है जबकि कुछ ही समय पूर्व इसका निर्माण कराया गया था। इसको लेकर सबसे ज्यादा परेशान वो लोग हैं जो काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर आया जाया करते हैं। यदि सड़क निर्माण में डायरेक्ट सत्य नारायण किसी प्रकार की कोई चूक पकड़ लेते हैं तो यह कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।