कैंट विधायक से मिले मंडप कारोबारी, मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में विधायक श्री अमित अग्रवाल से उनके कार्यालय पर मिले। माननीय विधायक अमित अग्रवाल जी को अवगत कराया गया कि पिछले कुछ दिनों से मंडप, होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय पर अग्निशमन विभाग द्वारा जांच की कार्यवाही की जा रही है। भूजल विभाग द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं, तथा समाचार पत्र के माध्यम से मेरठ विकास प्राधिकरण भी अपनी जांच की कार्यवाही शुरू करने की बात कर रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा भी सभी मंडप होटल रेस्टोरेंट को नोटिस दिए गए हैं। अवगत कराया गया की नोटिस की आड़ में इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों का उत्पीड़न क्या जा रहा है। निवेदन किया गया कि मेरठ में जिस प्रकार बाकी सब भवन का निर्माण हुआ है जैसे अस्पताल, स्कूल, बैंक, मार्केट, कंपलेक्स, कोचिंग सेन्टर इत्यादि उसी प्रकार यह व्यवसायी भी अपना कार्य कर रहे हैं। माननीय विधायक जी से निवेदन किया गया कि जो भी कार्रवाई हो समांतर रूप से सभी पर एक साथ हो, किसी भी एक अथवा दो व्यवसायी को परेशान करने की नियत से किसी प्रकार की पेनल्टी, नोटिस अथवा कोई ज़बरदस्ती की कार्यवाही ना की जाए, विभाग सहयोग की दृष्टि से नियमित कराने का काम करें व्यापार को क्षति पहुचने की नीयत से न करें। इस मौके पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अपार मेहरा, रविंद्र तेवतिया इत्यादि मौजूद रहे।