तो कैमिला नहीं डायना बनतीं महारानी

तो कैमिला नहीं डायना बनतीं महारानी
Share

तो कैमिला नहीं डायना बनतीं महारानी, यदि जीवित होती तो प्रिसेंज डायना का बतौर ब्रिटेन की महारानी राज्याभिषेक होता, लेकिन अब गौरवपूर्ण पल कैमिला के हिस्से में आने जा रहा है. डायना इस दुनिया में नहीं, लेकिन उनकी उदारशीलता और गरीबों के प्रति प्रेम व सहानुभूति आज भी तमाम ब्रिटेनवासियों के दिल में उनके लिए खास जगह बनाए है. वहीं दूसरी यदि ब्रिटेन की बात की जाए तो महारानी ऐलीजाबेथ के निधन के बाद अब  ब्रिटेन के लोग एक नई महिला को ‘महारानी’ कहकर बुलाएगा. चार्ल्स की पत्नी डचेज ऑफ कॉर्नवेल कैमिला अब ‘क्वीन कंसोर्ट’ की उपाधि से संबोधित की जाएंगी. वर्षों के तर्क-वितर्क के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कारण यह उपाधि तय हुई, वह भी उन्हीं दिनों तय कर ली गई थी, जब कैमिला और चार्ल्स एक-दूसरे के करीब आ रहे थे और उनका विवाह नहीं हुआ था. परंपरागत रूप से राजा की पत्नी ‘रानी’ होती हैं, लेकिन चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला की उपाधि क्या होगी, यह वर्षों से बड़ा ही उलझा हुआ प्रश्न रहा. चार्ल्स की पूर्व पत्नी प्रिंसेस डायना की कार दुर्घटना में 1997 में हुई मौत के बाद लोगों के दिलों में बसा दुख और कैमिला के चार्ल्स की दूसरी पत्नी होने के कारण राजशाही में उनका ओहदा हमेशा से संवेदनशील मुद्दा रहा है. राजमहल के अधिकारियों ने वर्षों तक कहा कि चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को संभवत: परंपरागत ‘क्वीन कंसोर्ट’ की जगह ‘प्रिंसेस कंसोर्ट’ की उपाधि दी जाएगी. शाही अधिकारियों की मानें तो हालांकि, ब्रिटेन की राजशाही के इतिहास में ‘प्रिंसेस कंसोर्ट’ की उपाधि का कोई उदाहरण नहीं है. इससे मिलती-जुलती उपाधि ‘प्रिंस कंसोर्ट’ सिर्फ एक बार महारानी विक्टोरिया के पति एल्बर्ट के लिए इस्तेमाल की गई थी. ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 वर्ष की थीं. महारानी ने 70 साल तक शासन किया.  वेल्स के पूर्व राजकुमार चार्ल्स को अब किंग चार्ल्स तृतीय के रूप में जाना जाएगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है.

@Back Home

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *