CCSU बंदा बैरागी की पुण्यतिथि पर हवन

CCSU बंदा बैरागी की पुण्यतिथि पर हवन
Share

CCSU बंदा बैरागी की पुण्यतिथि पर हवन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में विदेशी आक्रांता मुगलों की अपराजेयता का भ्रम चकनाचूर कर देने वाले वीर बंदा बैरागी के बलिदान दिवस की 306 वी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें  विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर वाई विमला आदि भी शामिल हुए। इसी क्रम में गुरूवार को अयोजित कार्यक्रम में इतिहास विभाग के बंदा बैरागी सभागार में निबंध ,प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता, एकल गायन, समूह गायन और लोकगीत के भव्य कार्यक्रम संपन्न हुए। इस कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसर के अनेक विभागों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर आराधनाजी, प्रोफेसर ए वी कौर जी एवं डॉ अनीता त्यागी का योगदान रहा। देशभक्ति पूर्ण एकल गायन प्रतियोगिता में गिन्नी देवी कॉलेज मोदीनगर की b.a. की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी स्नेह मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया विश्वविद्यालय परिसर की एवं द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंबिका चौधरी दूसरे स्थान पर रही m.a. संस्कृत की छात्रा वंदना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया देशभक्ति पूर्ण लोकगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विश्वविद्यालय परिसर के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर मयंक हुड्डा एवं तीसरे स्थान पर काजल इतिहास विभाग रही वाद विवाद प्रतियोगिता में तरुण कुमार ने प्रथम विवेक कुमार ने द्वितीय व रविशंकर एवं श्वेता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इतिहास विभागाध्यक्ष एवं परिषद के समन्वयक प्रो विघ्नेश कुमार का योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय था। इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ,डॉ योगेश कुमार, दीपक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान वीर बंदा बैरागी को लेकर जो जानकारी दी गयी वह वाकई बहुत अच्छी थी। जो छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए उनका कहना है कि यह वाकई अद्भुत और इतिहास की जानकारी देने वाला कार्यक्रम था। इससे वह नयी जानकारी हासिल कर सके।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *