CCSU में एंटी टेरेरिस्ट डे

CCSU में एंटी टेरेरिस्ट डे
Share

CCSU में एंटी टेरेरिस्ट डे, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के समाजशास्त्र भाग में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर योगेंद्र सिंह  ने बताया कि आज के समय में दुनिया जिन प्रमुख समस्याओं का सामना कर रही है उनमें सबसे बड़ी तथा अहम समस्या आतंकवाद है,  क्योंकि इस कारण प्रतिवर्ष हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तथा इस कार्य में देश की ऊर्जा तथा संसाधन की भी काफी हानि होती है। प्रोफेसर योगेंद्र  ने बताया कि किस प्रकार शिक्षाविद]पत्रकार तथा समाज शास्त्री आतंकवाद जैसी प्रमुख समस्या का समाधान करने में किस प्रकार से अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य वक्ता कर्नल अनिल गौथ  ने इस दिवस को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाली प्रतिकूल प्रभावों तथा आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानी तथा आतंकी हिंसा से होने वाले प्रभावों के नुकसान के विषय में जानकारी दी और कहा कि इस प्रकार के प्रमुख सेमिनार वाद-विवाद व्याख्यान आदि का आयोजन इसलिए किया जाता है,  ताकि छात्र छात्राओं को आतंकवाद व हिंसा के विषय में प्रमुख रूप से जानकारी दी जा सके। कार्यक्रम के समापन संबोधन में प्रोफेसर आलोक कुमार ने बताया कि आतंकवाद किस प्रकार से देश को नुकसान पहुंचाता है।  उन्होंने आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा के बारे में जागरूक किया तथा युवाओं को आतंकवाद और मानव जीवन पर पड़े इसके गलत प्रभावों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया। छात्र छात्रा शिक्षक तथा कर्मचारियों को आतंकवाद व हिंसा के खिलाफ शपथ दिलाई गई।  हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर सामना करेंगे। मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाले तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।  कार्यक्रम में प्रोफेसर आलोक कुमार, वाई0पी0 सिंह,  डॉक्टर अरविन्द सिरोही, डॉक्टर दीपेंद्र,  डॉ नेहा गर्ग,  डॉ अजीत सिंह,  श्रीमती सोनल भूषण, प्रदीप कुमार तथा गरिमा राठी शिवम तेवतिया गजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *