घटते भूजल स्तर की चेतावनी

घटते भूजल स्तर की चेतावनी
Share

घटते भूजल स्तर की चेतावनी, संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने जलपुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह से मेरठ के घटते भूजल स्तर पर वार्ता की। मेरठ में 12 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक में भूजल स्तर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है। डॉ राजेंद्र सिंह जी से निवेदन किया गया कि वह प्रदेश में भूजल स्तर बढ़ाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करें कि जिस प्रकार सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए छत पर प्लेटे लगाई जाती हैं तथा उनसे ऊर्जा पैदा होती है, उसी प्रकार भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए छतों पर टीन शेड लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। खुले में अथवा छत पर टीन शेड लगाने के लिए किसी भी प्रकार की प्राधिकरण द्वारा ली जाने वाली स्वीकृति की बाध्यता जो भी घर की छत पर, खुले स्थान पर किसी भी प्रकार का टीन शेड लगाकर उसमे पतनाले के द्वारा बरसात के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग कर भू गर्भ में पहुंचाने के काम करें उन सभी के लिए खत्म किये जाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से भूजल स्तर आने वाले कुछ ही वर्षों में काफी ऊपर आ जाएगा। वर्तमान में हो रही पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *