CCSU में बांटे मोबाइल व टेबलेट, उ0 प्र0 राज्य सरकार की टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में उ0 प्र0 सरकार के केबिनेट गन्ना मन्त्री लक्ष्मीनारायण चौधरी , सांसद विजयपाल तोमर, एमएलसी डा0 सरोजनी अग्रवाल, कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला, प्रतिकुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार एवं विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार के द्वारा विधि अध्ययन संस्थान के 116 एल-एल0एम0 के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
मानसिक स्वास्थ्य पर वर्कशॉप
विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय ‘‘मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण‘‘ रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जीव विज्ञान विभाग की प्रोफेसर बिन्दु शर्मा एवं मुख्य वक्ता डा0 मनीषा तेवितया रही। कार्यशाला में छात्रों को आज की भाग-दौड़ एवम् प्रतियोगिता से भरे जीवन में छात्रों में होने वाले मानसिक तनाव से बचने के लिए सकारात्मक सोच के लाभ, योग व मेडिटेशन के महत्व से अवगत कराया। मुख्य वक्ता डा0 मनीषा तेवितया ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का विस्तार समाधान किया। मुख्य अतिथि का स्वागत वाणिज्य विभाग के समन्वयक, डा0 मनोज कुमार अग्रवाल, विभाग के शिक्षक गण, सी0ए भूषण अग्रवाल, डा0 बबीता त्यागी, हिमांशी बसंल, डा0 मेधा विमल, डा0 शिवानी भारद्वाज, अकिता राजवंशी, कनिका महेश्वरी, सोनम शर्मा, प्रारुल चौधरी, प्रवीन गोयल, अमित शर्मा, अमन कुमार, रमन वत्स, ब्रिजेश कुमार यादव, प्रमोद पाठक, जयवीर आदि उपस्थित रहें।