CCSU में डिजिटल मीडिया पर वर्कशॉप, सूचना के क्षेत्र में डिजिटल मीडिया ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्षों पुरानी ग्लोबल विलेज की अवधारणा को वास्तविकता में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रयोग होने वाले नए नए आयामों द्वारा सार्थकता सिद्ध हुई है। यह बात वरिष्ठ पत्रकार एवं यूट्यूब पर हर्ष कुमार ने तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चौनल अपने आप में उद्योग में परिवर्तित हो गए हैं जहां लोगों को ना केवल सूचनाएं मनोरंजन प्राप्त हो रहा है बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं उन्होंने यूट्यूब का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग 6 लाख 84 हजार लोगों को भारत में रोजगार दे रहा है साथ ही लगभग 6800 करोड रुपए का योगदान भारत की अर्थव्यवस्था में कर रहा है। हर्ष कुमार ने यूट्यूब चौनल की कार्य प्रणाली कंटेंट की महत्वता को समझाते हुए कहा कि वैसे मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री हमेशा राजा की भूमिका में रही है अर्थात प्राथमिकता में होती है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो सामग्री की महत्वता और भी अधिक है, इसलिए हमें अपनी यूट्यूब चौनल की वीडियो में भाषा के साथ कंटेंट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कॉपीराइट्स के विषय में भी उन्होंने छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। लव कुमार ने सभी का स्वागत किया। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सौम्या जोशी ने किया। इस दौरान अमरीश पाठक, बीनम यादव मौजूद रहे। साहिल कुमार, अंकुश, वैभव का विशेष योगदान रहा। इससे पहल तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में होने वाली साप्ताहिक अभिव्यक्ति की श्रंख्ला में शनिवार को सामान्य ज्ञान, संयुक्त परिवार या फिर एकल परिवार, चुनाव लडने के लिए पढाई की बाध्यता की शर्त होनी चाहिए या नहीं विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लाजपत हाउस से देवव्रत, ईशा, शुभम, पलक विजेता रहे। जबकि संयुक्त परिवार या फिर एकल परिवार विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में गौरव व कावेरी विजेता रहे वहीं चुनाव लडने के लिए पढाई की बाध्यता की शर्त होनी चाहिए या नहीं विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में मयंक व देवव्रत विजेता रहे।