हे राम हिंदू संगठनों का ऐसा काम, उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों के बीच हुई हाथापाई में पांच पुलिसकर्मी घायल होने का मामला सामने आया है. घटना बीते बृहस्पतिवार की है. घटना नोएडा सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के बाहर उस समय हुई, जब विहिप के सदस्य अपने एक सहयोगी की रिहाई की मांग कर रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार (28 अप्रैल) को संगठन के लोगों का एक समूह एक व्यक्ति को रिहा कराने के लिए थाने आया, जिस पर बलात्कार का आरोप लगाया गया था. एक नाबालिग को एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को रिहा कराने को लेकर विहिप के सदस्यों और पुलिस के बीच बहस शुरू हुई, जो लड़ाई में बदल गई. इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी. इसके अलावा थाने के अंदर भी नारेबाजी की गई. आरोपियों के खिलाफ दंगा करने और एक लोक सेवक को डराने-धमकाने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सदस्यों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. घटना की निंदा करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘गुंडागर्दी करना, बलात्कारियों को बचाने के लिए थाने में हंगामा करना… ये अब बीजेपी और इनके समर्थकों का जगजाहिर चरित्र है. एफआईआर में शामिल लोगों में एक का नाम गंगा है. एफआईआर कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘हाथापाई में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.’ विहिप के मीडिया इंचार्ज राहुल दुबे ने कहा कि मारपीट में उनके संगठन के कुछ लोग भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘घायल लोगों में कुछ संगठन के वरिष्ठ सदस्य हैं. पुलिस ने हमारी नोएडा इकाई के संयोजक को गिरफ्तार कर कई अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. इन सभी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.