CCSU में महिला स्वास्थ्य पर मनन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, में शिक्षा स्वास्थ्य न्यास एवं भाभी माँ ट्रस्ट का स्वस्थ महिला – सशक्त राष्ट्र कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुए प्रचार प्रमुख अथर्व शर्मा ने बताया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति अपवाद ही होते हैं, तो जिस देश के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता वह देश कैसे आगे बढ़ेगा और स्वास्थ्य को जिसे अच्छा करना हो तो इसमें महिलाओं की बड़ी भूमिका रहती है, क्यूँकि परिवार की धुरी हमेशा महिला होती है, इस दृष्टि से महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना ज़्यादा आवश्यक है। महिलाएँ सभी की चिंता करते-करते स्वयं की चिंता करना भूल जाती हैं। इसके लिए महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करना और इसके प्रति जागरूकता लाना ही इस अभियान का उद्देश्य है। यह अभियान का दूसरा कार्यक्रम है इस प्रकार से देशभर में कार्यक्रम आयोजित होने हैं। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मेरठ प्रांत के प्रांत संयोजक समीर कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, पूर्व कुलपति प्रो. एन.के. तनेजा, प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला एवं प्रांत की महिला कार्य प्रमुख डॉ. सीमा शर्मा मुख्यरूप से उपस्थिति होंगे। विगत 30 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसी भी देश में सुराज का आधार न्याय होता है। इसलिए न्याय जनता से जुड़ा हुआ होना चाहिए, जनता की भाषा में होना चाहिए। न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी का कहना है कि जब देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व प्रधान न्यायाधीश न्यायालयों में भारतीय भाषाओं में कार्य करने की बात का समर्थन कर चुके हैं, तो इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय व सभी उच्च न्यायालयों में भारतीय भाषाओं में कार्यवाही अतिशीघ्रता से प्रारम्भ होना चाहिए। न्यास द्वारा इस वर्ष धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आगामी 16 व 17 जून को आयोजित होनी है, इसमें देशभर के सभी प्रांतों से 400 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभागिता करेंगे।