CCSU में पृथ्वी दिवस पोस्टर प्रतियोगिता

CCSU में पृथ्वी दिवस पोस्टर प्रतियोगिता
Share

CCSU में पृथ्वी दिवस पोस्टर प्रतियोगिता, विधि अध्ययन संस्थान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह प्रो0 ए0वी0 कौर इतिहास विभाग व विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक श्रीमति सुदेशना व आशीष कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुये कार्यक्रम का संचालन किया व निर्णायक मण्डल में कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह प्रो0 ए0वी0 कौर इतिहास विभाग व संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार रहे। कार्यक्रम में विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार ने कार्यक्रम के विषय ग्रह पृथ्वी का संरक्षण एवं पर्यावरण पर कहा कि पृथ्वी सभी प्राणियों वृक्षों और अन्य जीवों का सामुहिक घर है जिसको इसी भाव से मनुष्यों को समझना चाहिए तांकि सभी का जीवन व पृथ्वी का अस्तित्व सुरक्षित रहे। कुलानुशासक प्रो0 बीरपाल सिंह जी ने पृथ्वी को ब्रह्माण्ड में एक मात्र ऐसा गृह बताया कि जहाँ जीवन है और ये सभी पृथ्वीवासियों की साझा जिम्मेदारी है कि इस गृह को संजोकर रखें। उन्होंने विज्ञान की प्रगति पर पृथ्वी की संरक्षण में योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो0 ए0वी0 कौर ने पृथ्वी और मानव के सम्बन्धों और मानव की गतिविधियां जोकि पर्यावरण और पृथ्वी के अनुरूप हैए उन पर प्रकाश डाला और साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक होना चाहिए। जिससे कि सभी का जीवन सुखद होए, इस विषय पर अपने विचार रखें।  निर्णायक मण्डल ने प्रथम स्थान तृप्ती चौधरी बीएएलएलबी प्रथम वर्ष,  द्वितीय स्थान सुमित प्रकाश, बीएएलएलबी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान ख्याति सिंहए बीएएलएलबी तृतीय वर्ष रहे। इस प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक डा0 कुसुमा वती, डा0 विकास कुमार, श्रीमती अपेक्षा चौधरी, श्रीमती मोनिका कलहेरा, डा0 धनपाल, डा0 महिपाल, डा0 सुशील कुमार शर्मा व सस्थान के सभी छात्र.छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *