चंदनबाड़ी में इस बार 26वां भंडारा

चंदनबाड़ी में इस बार 26वां भंडारा
Share

चंदनबाड़ी में इस बार 26वां भंडारा, अरमरनाथ यात्री सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सहुलियत के लिए चंदनबाड़ी अमरनाथ यात्रा मार्ग में अपना 26वां भंड़ारा लगाने जा रही है। इस संबंध में समिति के प्रधान महेश मित्तल,  महामंत्री विशाल गर्ग व सुमित ग्रोवर ने मीडिया को प्रेस वार्ता कर पूरे आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलायी गयी प्रेस वार्ता में प्रधान महेश मित्तल,  महामंत्री विशाल गर्ग व सुमित ग्रोवर ने बताया कि अमरनाथ बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए 26वां विशाल भंडारा मुख्य पड़ाव शेषनाग पर लगाया जाएगा। शेष नाग पर यात्रियों का चाय, नाश्ता, दूध व गरम पानी आदि की सहूलियत दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि भंडारा यात्रा पर जाने से पहले अमरनाथ यात्री सेवा समिति एक शोभायात्रा शनिवार 18 जून को श्री नागेश्वर नाथ मंदिर नई मंड़ी दिल्ली रोड से निकालेगी। यह शोभायात्रा टीपीनगर, बागपत रोड, मेट्रो प्लाजा, रेलवे रोड चौराहा, शहर घंटाघर, फिल्मिस्तान, बच्चापार्क, खूनीपुल, बेगमपुल, लालकुर्ती, आबूलेन, सदर दाल मंड़ी, सदर सर्राफा बाजार, बोम्बे बाजार होते हुए बाबा औघड़नाथ काली पलटन मंदिर पर पहुंचकर विश्राम लेगी। उन्होंने जानकारी दी कि भंडारे की व्यवस्था समिति के सदस्यों द्वारा तीन ग्रुपों में जाकर की जाती है। पहला ग्रुप शोभायात्रा के उपरांत रविवार 19 जून को 5 ट्रक खाद्य सामग्री लेकर रवाना होगा। इसको लेकर सभी सदस्यों में खासा उत्साह है। महामंत्री विशाल गर्ग ने यह भी जानकारी दी कि इस पूरे आयोजन के दौरान कोविड नियमों का पूरी सख्ती से पालन किया जाएगा। यह भंडारा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने इसको मावन सेवा की संज्ञा दी।  उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा रद्द होने की वजह से इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर यात्रियों में अभूतपूर्व उत्साह नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बाबा के भक्तों की संख्या भी काफी ज्यादा होगी। उसी हिसाब से व्यवस्था भी बनायी गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *