देश की बेटियों ने उकेरा दर्द

देश की बेटियों ने उकेरा दर्द
Share

देश की बेटियों ने उकेरा दर्द, -यौन शोषण के आरोपी के बेटे को टिकट देकर घिरी भाजपा- , दिल्ली: देश की शीर्ष महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी और कैसरगंज (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पार्टी ने टिकट काटते हुए उनके बेटे करण शरण सिंह को मैदान में उतारा है. सत्ताधारी दल के इस फैसले से महिला पहलवान नाराज हैं. कैसरगंज में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान है. कई महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बावजूद कैसरगंज का टिकट बृजभूषण के परिवार को जाने से सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पहलवान साक्षी मलिक  का कहना है कि ‘देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया. हम सबने अपना करिअर दांव पर लगाया, कई दिन धूप, बारिश में सड़क पर सोए. आज तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया. हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ इस्तीफा की मांग थी. गिरफ्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है. टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर होती है? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?’ साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. करण को टिकट दिए जाने को लेकर साक्षी ने जो पोस्ट लिखा है, उसमें उन्होंने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को टैग किया है.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *