रंजन शर्मा की वोट बनवाने की अपील

रंजन शर्मा ने दी हिंदू नववर्ष की बंधाई
Share

रंजन शर्मा की वोट बनवाने की अपील, मेरठ नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष व सीनियर कांग्रेस नेता रंजन शर्मा प्रभाकर ने शहरवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोट बनवाए जाने का आग्रह किया है। रंजन शर्मा ने बताया कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं । वंहा पर दिनाकं 02-08-2023 से 30-08-2023 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची मैं नाम जोड़े जाएंगे,
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए, (वोटर कार्ड में कोई भी करेक्शन करवाना है) ये कागजात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
साथियों यह सूचना सभी नम्बरों व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है, अब लिस्ट आई है इसमें बहुत लोगों के नाम नही है । वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है वोटर आईडी कार्ड कहीं का बना हो आप बीएलओ के पास जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड शिफ्ट करा सकते हैं और अपना वोटर आईडी कार्ड बना है या नही वह भी चेक कर सकते हैं। रंजन शर्मा ने कहा कि अन्य जरूरी काम के साथ वोट बनवाने काम भी जरूरी है। इसको अवश्य कराया जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *