छेड़खानी-बांट रहीं हैं मोबाइल नंबर

Share

छेड़खानी-बांट रहीं हैं मोबाइल नंबर, शहर में आए दिन होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर महिला पुलिस ने अनूठा प्रयोग व शुरूआत करते हुए कालेजों में जाकर अपने मोबाइल नंबर बांटें। साथ ही बताया कि यदि कभी भी कोई भी परेशानी हो खासतौर से सड़क चलते कोई छेड़खानी करते तो उनके दिए नंबर पर काल करें। कैंट बोर्ड में घमासान की आहट, कैंट बोर्ड में तूफान की आहट, मेरठ बोर्ड मेरठ में तूफान की आहट साफ सुनाई दे रही है। छेड़खानी-बांट रहीं हैं मोबाइल नंबर, आने वाले बुढ़ाना गेट स्थित इस्माईल डिग्री कॉलेज में सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के निर्देशन में महिला पुलिस की टीम ने छात्राओं से बातचीत की उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया साथ ही कहा कि यदि उनके साथ कहीं कोई अभद्रता अथवा छेड़खानी की घटना करे तो वह मोबाइल नंबर पर उन्हें सूचना दें तुरंत ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएंगी। आरजी डिग्री कॉलेज और आरजी इंटर कॉलेज के बाहर भी महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उन्हें अपने मोबाइल नंबर ट्रैकर सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। दूसरी ओर शनिवार दोपहर में बच्चा पार्क से 100 दिन के अभियान की शुरुआत करते हुए महिला पुलिस कर्मियों के दल को हरी झंडी दिखाकर बच्चा पार्क की स्थित आईटीआई की छात्रा के साथ एसपी सिटी विनीत भटनागर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अरविंद चौरसिया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन शामिल रहे। @Back To Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *