चाेरी या गायब टेन एमबीए ट्रांसफार्मर, मेरठ के माधवपुरम स्थित पीवीवीएनएल का टेन एमबीए का पावर ट्रांसफार्मर गायब है। मामले की शिकायत पीवीवीएनएल मुखिया एमडी ईशा दुहन से भी की गई है। जानकारों का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर बीते छह माह से गायब है। यह चोरी हो गया या शिफ्ट कर दिया गया, इसको लेकर पूछने के बाद भी पीवीवीएनएल अफसर कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ क्षेत्र के माधवपुरम बिजलीघर पर लगे 10 एमवीए के पावर ट्रान्सफार्मर का कोई अता पता नहीं है इति भ्रष्टाचार संगठन की टीम ने जब वहां की वीडियोग्राफी की और अधिकारियों से उक्त विषय की जानकारी प्राप्त करनी चाही तो अधिकारियों ने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया, ट्रांसफार्मर लगभग 6 माह से अपने स्थान पर नहीं है कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि ट्रांसफार्मर कहां है और किसके आदेश से उसे यहां से क्यों हटाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नियम यह है कि यदि ट्रांसफार्मर में कोई खराबी आती है तो तो उसकी सूचना अधीक्षण अभियन्ता भण्डार को देनी होती है और वह एमडी ऊर्जा ऑफिस से अनुमति लेकर ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने वाली कंपनी को भिजवाया जाता है और मरम्मत करने वाली कंपनी उसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाती है परंतु वहां ऐसा नहीं हुआ है इस शिकायत को लेकर इति भ्रष्टाचार संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पंडित नरेश शर्मा के नेतृत्व में पीवीवीएनएल की एमडी से मिल चुका है और उनसे जानना चाहा कि ट्रांसफार्मर कहां है । मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एमडी का कहना है कि वह अभी नई आई है एक महीना ही हुआ है उन्हें यह बताने में कि ट्रांसफार्मर कहां है कम से कम एक सप्ताह लगेगा अर्थात अधिकतम की कोई सीमा नहीं है जिस काम को मात्र 5 मिनट भी किया जा सकता है उस कार्य को एमडी महोदया संभवतया इतना समय लगाना चाहती हैं कि वह यहां अपना समय पूरा करके चली जाए और अगले एमडी जब यहां पर आए तो हम पूर्वत स्थिति में हो “कि साहब ट्रांसफार्मर कहां है।