चुनाव में अंकुर प्रशांत पैनल की हवा

चुनाव में अंकुर प्रशांत पैनल की हवा
Share

चुनाव में अंकुर प्रशांत पैनल की हवा, मेरठ के पीएल शर्मा रोड व्यापारी संघ के चुनाव में अंकुर व प्रशांत पैनल की हवा साफ महसूस की जा सकती है। चुनाव प्रचार में यूं तो दोनों ही पैनल उतरे हुए हैं, लेकिन इस बार पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों ने मानों मान लिया है ताज पोशी अंकुर व प्रशांत पैनल की करनी है। इस पैनल से अंकुर बंसल अध्यक्ष, प्रशांत वर्मा महामंत्री, राहुल जैन काेषाध्यक्ष, अनिल जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव मित्तल व चरित्र चौधरी उपाध्यक्ष, ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय हंस व प्रेस प्रवक्ता का जिम्मो संभालेंगे युवा प्रत्रकार अर्चित गोयल दैनिक हिन्दू। अंकुर व प्रशांत पैनल चुनाव में जीत के इदारे से उतरा है ऐसा लगता है। इस पैनल के तमाम पदाधिकारी एक-एक दुकान पर जा रहे हें। मतदाताओं से सीधा संपर्क कर रहे हें। सबसे अच्छी बात तो इस पैनल के लिए यह कही जा सकती है कि मतदाता भी पैनल के प्रत्याशियों को हाथों-हाथ ले रहे हैं। मतदाताओं के मूड से तो यही लगता है कि अंकुर व प्रशांत पैनल की ताजपोशी ठान ली गयी है, चुनाव और मतदान केवल औपचारिकता या कहें रस्म अदायगी भर रह गयी है। तमाम मतदाता इस पैनल के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। उनसे दुख सुख की बातों के अलावा बाजार की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है। पैनल से महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रशांत वर्मा से इस संवाददाता ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों खासतौर से जो काराेबारी कंप्यूटर के कारोंबार से जुड़े हैं। उसमें लेपटॉप या कंप्यूटर के शोरूम संचालक और रिपेयरिंग का काम करने वाले भी शामिल हैं, इनके अलावा शूज व हथियारों के कारोबार से जुड़े तमाम कारोबारी, टेलरिंग व ब्यूटी सेलून तथा दूसरे जैसे किराना मर्चेंट व पानी बीड़ी के काम से जुड़े कारोबारी उनकी तमाम समस्याएं हैं। इन समस्याओं का समाधान किया जाना जरूरी है। प्रशांत का कहना है कि उनसे पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों की परेशानी देखी नहीं जाती। इसलिए वह चुनाव में उतरे हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *