चुनाव में संकट मोचन आए याद

चुनाव में संकट मोचन आए याद
Share

चुनाव में संकट में मोचन आए याद, दुनिया में संकट मोचन माने जाने वाले वाले संकट मोचन हनुमान जी चुनाव में एकाएक याद आ गए हैं. शुक्रवार को  हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष ललित गुप्ता अमूल ने बजरंगबली को याद किया. दिल से प्रभु श्री राम को चिट्ठी भेजी और कहा की मेरठ जिमखाना मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. हमें बजरंगबली का साक्षात आर्शीवाद प्राप्त हुआ और बजरंगबली ने आशीर्वाद दिया. मेरठ में प्रचंड बहुमत के साथ आपके मेयर हरिकांत अवालिया जीतेंगे व होंगे साथी सभी पार्षद बंपर वोटों के साथ विजई होंगे.  सभा स्थल पर आकर्षण का केंद्र है बजरंगबली का सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया. सेल्फी ली चारों तरफ के साथ जय श्रीराम के नारे जय बजरंगबली के नारे गूंज रहे थे. साथ में सुधांशु जी महाराज भी मौजूद रहे.

कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं

कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं:-किसी दौर में संयुक्त व्यापार संघ के नेताओं के लिए यह नारा सैद्धांतिक व आदर्श वाक्य हुआ करता था, लेकिन न जाने कुछ अरसे पहले से ऐसा क्या हुआ है जो खुद को अराजनैतिक बताने वाले व्यापार संघ के नेताओं को भी राजनीतिक लवादा ओढ़ने की मजबूरी हो गई है. माना जा रहा है कि शायद यही कारण है कि  संयुक्त व्यापार संघ संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल व अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में मेरठ के सभी व्यापारी इकट्ठा हुए सभी व्यापारियों ने प्राण लिया हरिकांत आहूवालिया  व भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाने का काम मेरठ का व्यापारी करेगा बड़े धूमधाम से प्रत्याशी का स्वागत किया गया. ढोल नगाड़े आतिशबाजी फूल मालाओं से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मौजूद संरक्षक श्री विजेंद्र अग्रवाल, अरुण वशिष्ठ, अध्यक्ष अजय गुप्ता , सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, हरिकांत अहुवालिया जी ,महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, उपाध्यक्ष नीरज त्यागी, उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, वरिष्ठ मंत्री ललित गुप्ता अमूल, मीडिया प्रभारी सुधांशु जी महाराज ,अंकुर गोयल, राजीव गोयल ,धनंजय कालिया, अशोक रस्तोगी, आलोक रस्तोगी, पवन गर्ग ,बाबूलाल गुप्ता ,मयंक जैन, संदीप रेवड़ी ,अनुज वशिष्ठ, अंकित गुप्ता मन्नू , रजनीश कौशल , सत्येंद्र अग्रवाल, प्रदीप शर्मा व सभी बाजारों के अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *