सर्किट हाउस में आग से हड़कंप, मेरठ में सर्किट हाउस में बुधवार को अचानक आग लग गई। सर्किट हाउस में आग की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। वहां रहने वाले कर्मचारियों ने जैसे ही धुंआ उठते देखा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। 2 घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। करीब फायर विभाग को सूचना मिली कि सर्किट हाउस में आग लग गई है। सूचना पर फौरन फायर विभाग की टीम सर्किट हाउस पहुंची। उसके बाद आग बुझाने में जुट गई। वहां पेड़ों की तरफ धुंआ उठ रहा था। आग की लपटें दिख रही थी। वहीं पास में रहने वाले चौकीदार की झोपड़ी भी थी। फायर विभाग की टीम ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। आग कबाड़ में लगी थी। कबाड़ में प्लास्टिक से लेकर अन्य ज्वलनशील सामान भी था। इसलिए आग एकदम नहीं बुझी। काफी देर टीम मशक्कत करती रही। सूखी पत्तियों, झाड़ियों ने तेजी से आग पकड़ ली थी। इसलिए आग बुझाने में पूरे 2 घंटे लगे। टीम कभी जेसीबी पर चढ़कर आग बुझाती तो कभी नीचे से ही पानी की बौछारें करके आग बुझाती रही।काफी देर बाद आग बुझी। पता चला कि सर्किट हाउस में पेड़ों के बीच कबाड़ का ढेर लग गया था। इस ढेर में बोरियां, बोरे, प्लास्टिक और तमाम कबाड़े का सामान पड़ा था। इसी कबाड़ में माचिस की चिंगारी से आग लगी थी। कोई ध्यान नहीं कर सका और कबाड़ ने तेज आग पकड़ ली। जो फैलती हुई पेड़ों तक चली गई। बाद में टीम ने आग पर काबू पाया।