सीएम योगी को सफाई संघ का ज्ञापन

सीएम योगी को सफाई संघ का ज्ञापन
Share

सीएम योगी को सफाई संघ का ज्ञापन, उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने मंगलवार को मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर 10 कई की प्रथम क्रांति के सूत्राधार शहीद मातादीन वाल्मीकि की प्रतिमा मेरठ की धरती पर लगवाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इसके अलावा नगर निगम मेरठ के 2215 सफाई कर्मचािरयों को स्थानीय करने की प्रक्रिया पूरी होने तक मांग के अनुरूप वेतन दिए जाने की मांग की गयी। नगर निगम के कर्मचारी नेता  ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के महामंत्री कैलाश चंदोला द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में सीएम से कहा गया हे है कि क्रांति के सूत्राधार शहीद मातादीनप वाल्मीकि की प्रतिमा मेरठ में लगायी जाए, मानक के अनुसार मेरठ की आबादी की सापेक्ष सफाई कर्चारियों की यहां नगर निगम मेरठ में भर्ती की जाए। 5 जनवरी 2022 की नगर निगम बोर्ड की बैठक में जिस प्रकार से एसी में कुछ ही घंटे काम करने वालों के सोलह हजार रुपए मंजूर कर लिए जाते हैं। जबकि सबसे ज्यादा जोखिम भरा काम नगर निगम के सफाई कर्चारियों द्वारा किया जाता है। नगर निगम के सफाई कर्मचारी किस जोखिम को मोल लेकर काम करते हैं यह सर्वविदित है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से शिक्षित सफाई कर्चािरयों को पदोन्नति व मृतक आश्रित कोटे  में भी पढे़ लिखे कर्मियों को लिपिक की नियुक्ति दिलायी जाए। ज्ञापन में सबसे ज्यादा जोर नगर निगम मेरठ समेत प्रदेश भर के सभी स्थायी निकायों में सफाई कर्मियों की ठेकेदार प्रथा समाप्त किए जाने तथा सभी सफाई कर्मियों को स्थायी किए जाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी है। ज्ञापन देने वालों में सुंदर लाल भुरंडा, नरेश वेद, विनेश विद्यर्थी, गोलू, संजय चौहान, विनोद चंदोला, बिजेन्द्र लोहरे, बिजेन्द्र सुधा, नंदू जीन, प्रवीण महरोल, अमित वाल्मीकि, संदीप आचार्य, ममता सिरोही, नितिन महरोल व कपिल भुरंडा शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *