CMO ने की फैमली प्लानिंग पर बैठक

CMO ने की फैमली प्लानिंग पर बैठक
Share

CMO ने की फैमली प्लानिंग पर बैठक, जनपद मेरठ में  गुरूवार आज 16 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विश्वास चौधरी की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालयों के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बताया गया कि अस्पताल में आ रहे सभी योग्य दंपति को परिवार नियोजन संबंधी counseling पर जोर दे व प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात महिला को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी दी जाए. साथ ही दी जा रही परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं को HMIS Portal पर upload किए जाने पर पर भी बात की गई. बैठक में NFHS 4 व NFHS 5 के परिवार नियोजन के आकडों को भी साझा किया गया व परिवार नियोजन के लिए unmet need पर भी चर्चा की गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी को कार्यक्रम में रुचि लेने के लिए कहा गया व समय से रिपोर्ट कार्यालय को भेजे जाने पर जोर दिया. परिवार नियोजन सेवाओं का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाये जाने की बात कही और Family planning counseling corner बनाए जाने के लिए कहा गया! बैठक में उपस्थित सभी निजी अस्पतालों द्वारा अपने अनुभव साँझा किए गए एवं hmis रिपोर्ट में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गईण् बैठक में डा सुधीर कुमार,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर राजीव त्यागी PSI India से जी.एम नवीन बंसल, कार्यक्रम प्रबंधक कोमल, तरुन, यूपी टी एस यू से जितेंद्र कुमार, जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक हुसैन अहमद मौजूद रहे एवं 43 निजी चिकित्सालयों ने प्रतिभाग किया!

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *