जन्म दिन पर डा. सोमेन्द्र को बधाई,
मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर का जन्म दिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर बंधाई देने डा. सोमेन्द्र तोमर के आवास पर पहुंचे। इनमें कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कमलदत्त शर्मा के अलावा कई अन्य भी शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। रक्तदान शिविर आयोजित करने वालों में मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, पूर्व पार्षद नरेन्द्र राष्ट्रवादी, रवीश अग्रवाल, रोहत प्रधान, बाबूराम जाटव, अमित भडाना आदि कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर का आयोजन एमसीसी केयर में किया गया था। सभी ने डा. सोमेन्द्र तोमर को बधाई दी। इस मौके पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग ऊर्जा राज्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे थे। इनके अलावा पीवीवीएनएल के तमाम अफसरों तथा कर्मचारी नेताओं ने भी डा. सोमेन्द्र तोमर को जन्म दिन की बधाई दी। डा. सोमेन्द्र तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।