कांग्रेसियों ने एजीडी आफिस घेरा

कांग्रेसियों ने एजीडी आफिस घेरा
Share

कांग्रेसियों ने एजीडी आफिस घेरा, मेरठ के  ब्रह्मपुरी थाना ऐरिया मे हुई घटना मे कांग्रेस नेता रंजन शर्मा और उसके साथियों पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेल रोड स्थित ऐडीजी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व मे सबसे पहले आईजी मेरठ जोन से मिलकर पूरी घटना पर विरोध दर्ज कराया उसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल रोड पर एकत्र होकर ऐडीजी कार्यालय पर पहुंचे वहा कांग्रेस कार्यकर्ता की सीओ कोतवाली से तीखी नोक झोंक हुई काफी देर बाद एक प्रतिनिधि मंडल ऐडीजी से मिला जिसने रंजन शर्मा और उसके साथियों का पर हुई गलत करवाई का विरोध दर्ज कराया ऐडीजी ने प्रतिनिधि मंडल को सही जांच कर करवाई का भरोसा दिलाया कांग्रेस पार्टी ने हस्तिनापुर मे हुई दलित की मृत्यु का भी मुद्दा उठाया और उस घटना की भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा किसी भी कीमत पर कांग्रेस कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता एकजुट है प्रदर्शन मे प्रदेश सचिव नसीम खान कृष्ण कुमार किशनी आदित्य शर्मा सतीश शर्मा सलीम खान महेंद्र शर्मा धूम सिंह गुर्जर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा डा प्रेम प्रकाश मोनिंदर सूद वाल्मीकि प्रवीन वशिष्ठ बाबू चमन लाल बबली देवी रीना शर्मा अनिल अरोरा हरीश त्यागी विनोद सोनकर अनिल प्रेमी डा अशोक आर्य इरशाद अंसारी अनिल शर्मा यूसुफ अंसारी राहत अली मुद्दाबिर अली माया प्रकाश शर्मा योगी जाटव विचित्र शर्मा सारिका रंजन शर्मा डा जफरुल्ला नरेश चौधरी मासूम असगर विनोद शर्मा नीरज कमल जाटव इकराम पार्षद तेजपाल डाबका किरण बाला सुनीता मंडल हेमंत प्रधान साथ रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *