LLERM- मेडिकल में नेत्र वर्कशॉप

LLERM- मेडिकल में नेत्र वर्कशॉप

LLERM- मेडिकल में नेत्र वर्कशॉप, मेडिकल कॉलेज मेरठ के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में नेत्र रोग के स्नातकोत्तर के छात्रों के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसोसिएशन के चैयरमैन डॉ अभिषेक चंद्रा को आमंत्रित किया गया था, डॉ गोविंद खालरको व डॉ रितिन गोयल एवम डॉ स्वाति अग्रवाल ने भी वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज तथा सुभारती मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग के स्नातकोत्तर छत्रों ने भाग लिया। डॉ चंद्रा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर छत्रों को विभिन्न नयी तकनीक की जानकारी देना है, मरीज में कार्निया अंधता के बारे में छात्रों को उन्होंने विस्तार से समझाया साथ ही लाइव सर्जरी करके भी छात्रों को प्रदर्शन किया गया। तीन मरीजों का लाइव ऑपरेशन कर छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। इस नयी तकनीक से कार्निया अंधता के बहुत से मरीजों को लाभ मिलेगा। इस कार्यशाला का आयोजन डॉ अलका गुप्ता ने किया। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से डॉ सुमन, डॉ मालविका, डॉ प्राची, डॉ चारु उपस्थित रहे।  डॉ जयश्री द्विवेदी विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, डॉ अनु मलिक व विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों का बहुत सहयोग रहा। इस वर्कशॉप के बाद स्टूडेंट ने बताया कि यह बेहद लाभाकरी आयोजन रहा। इससे काफी कुछ सीखने को मिला है। ज्ञानवर्धन किया गया है। वर्कशॉप बेहद कारगर साबित हुई है। स्टूडेंट का यह भी कहना है कि एलएलआरएम मेडिकल प्रशासन का इस प्रकार का प्रयास बहुत ही लाभप्रद व शिक्षा प्रद है। मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि डा. आरसी गुप्ता जब से यहां आए हैं तब से काफी कुछ अच्छा बदलाव हुआ है।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *