LLRM के डाक्टर्स भी हुए शामिल

LLRM के डाक्टर्स भी हुए शामिल
Share

LLRM के डाक्टर्स भी हुए शामिल, इमरजैंसी सेवाओं और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित एक वर्कशॉप व प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेडिकल की टीम के चिकित्सकों ने भी भाग लिया।  एलएलआरएम मेरठ  मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल द्वारा 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज दिल्ली एवम सम्बंध सफ़दरजंग अस्पताल दिल्ली में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में किसी भी आपात स्तिथि में होने वाली दुर्घटनाओं तथा अन्य आपातकालीन (इमरजेंसी) चिकित्सा सेवाओं संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के आचार्य डॉक्टर योगेश मानिक, सर्जरी विभाग के सह आचार्य डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार एवम मेडिसिन विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर स्नेहा मलिक द्वारा प्रतिभाग किया गया। ये सभी प्रक्षिशित चिकित्सा शिक्षक आने वाले समय में राज्य के अन्य चिकित्सको को भी प्रशिक्षण देंगे, सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताया, प्रशिक्षण के पश्चात् होने वाले आकस्मिक मॉक ड्रिल में मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रतिभागियों का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *