कांग्रेस प्रत्याशी का पुत्र गिरफ्तार, कांग्रेस के एक प्रत्याशी का पुत्र चोरी के मोबाइल मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़े नफीस सैफी के पुत्र शाहरीन समेत एक अन्य को लिसाड़ीगेट पुलिस ने चोरी व लूट के मोबाइल के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी का निधन हो गया, मां के निधन की खबर पर जब शाहरीन जाकिर कालोनी घर पहुंचा तो मोहल्ले वालों ने बताया कि उसके पिता ने ही खुद पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसकी गलत हरकतों के चलते नफीस ने उससे सभी संबंध खत्म कर दिए हैं। शाहरीन के साथ जो अन्य युवक जेल भेज गए हैं उनमें इमरान पुत्र शानू श्याम नगर लिसाडीगेट शामिल है। पिछले कुछ समय से नफीस सैफी संगठन में काफी चर्चित रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का हिस्सा नफीस सैफी भी बने। यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब उनहोंने संगठन के प्रदेश सचिव व शहर अध्यक्ष पर चुनाव के दौरान धन उगाही के गंभीर आरोप लगाते हुए आला कमान में दोनों की शिकायत कर डाली। गंभीर आरोपों का यह मामला आला कमान तक जा पहुंचा तो पीसीसी सचिव ने उन्हें कानूनी नोटिस दे दिया। लेकिर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों पर स्थित जस की तस है। केवल इतना हुआ है कि जो आरोप लगाए थे उसके बाद शहर कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी आईडी गौतम की अध्यक्षता में एक अनुशासन समिति का गठन कर दिया था। इस अनुशासन समिति में जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सलीम पठान व एक अन्य भी शामिल हैं।