कांग्रेसी बोले इस बार आर या पार

कांग्रेसी बोले इस बार आर या पार
Share

कांग्रेसी बोले आर या पार, अडानी समूह पर हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेसी आरपार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को वेस्टर्न कचहरी रोड मेरठ स्थित एसबीआई की शाखा पर केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी समूह को बचाने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि उन्हाेंने कहा कि आम जनता की एल0 आई0 सी0, एस0बी0आई0 सहित अन्य बैंको में जमा पूंजी पर खतरा मंडरा रहा है, अडाणी समूह के शेयरों में लगातार गिरावट से जनता में अपनी पूँजी का समाप्त होने का भय बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी लगातार इस खुलासे संसद में चर्चा व  लेकिन नरेन्द्र मोदी का दोस्त गौतम अडाणी होने कारण के कारण मोदी सरकार चुपी साधे हुये हैं। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मण्डल प्रभारी संजीव शर्मा व प्रदेश सचिव नसीम खान प्रभारी के रूप में उपस्थित थे। प्रभारी संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार चर्चा व जेसीपी के गठन से इस लिये भाग रही हैं, की गौतम अडानी मोदी जी के दोस्त हैं, और उन्होंने देश के सारे संस्थान अडाणी को बेच दिये या लीज पर दे रखें हैं।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार के विषय मे कही हैं वे सभी सही साबित हुई हैं, राहुल जी ने कृषि कानून बिल, कॅरोना, सरकारी उपक्रमो को अडाणी को सोपने को लेकर की थी। शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा की चोकीदार ही चोर हैं, चोकीदार ही भागीदार है। , कांग्रेस जे0पी0सी0 गठन व संसद चर्चा तक अपना आंदोलन जारी रखेंगी, मोदी व उनके दोस्तों को देश की संपत्ति व जनता की गाढ़ी कमाई को हजम नही करने देगी प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सतीश शर्मा,धूम सिंह,तेजवीर सिंह, विनोद मोघा,मतन सिंह डेडा,सलीम खान,नवनीत नागर,मोहिउद्दीन गुड्डू,अनिल शर्मा,रिहनुदीन जकीउद्दीन, राकेश मिश्रा,विनोद सोनकर,डॉ जफर उल्ला, रोहताश भैया,योगी जाटव,हाशिम अंसारी,दुष्यंत सागर,सलीम पठान,राहत अली,यासर सैफी, पीयूष रस्तोगी, नईम राणा,रुस्तम सैफी, रीना शर्मा,बबली नाथ,सुनीता मंडल,परवीन सेफी, सुदेश राणा,के0डी0 शर्मा,विजय चिकारा,अरुण कुमार, के0के0सिंह,परविंदर ईशु, नरेश चौधरी,इरशाद पहलवान,अजय दामोदर शर्मा,कमल जायसवाल, सौरभ दिवाकर,इकबाल अंसारी,जमील अंसारी,हसमुद्दीन गाजी,प्रतीक सेठी,राम सिंह वरुण,जफर रिजवी,आस मोहम्मद, इकरामुद्दीन अंसारी,तेज पाल सिंह डाब का,आदि सैकड़ों कार्य करता उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *