एमडी पावर ने की समीक्षा

एमडी पावर ने की समीक्षा
Share

एमडी पावर ने की समीक्षा, प्र बन्ध निदेशक, श्रीमती ईशा दुहन(IAS) की अध्यक्षता में   डिस्काॅम मुख्यालय मेरठ में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं सरसावा एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समन्वय/समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, जेवर एयरपोर्ट के विकास कर्ता यमुना इण्टरनेशनल एयरपोर्ट प्रा0 लि0 (YIAPL), लाइन निर्माण संस्थाओं के प्रतिनिधि, पारेषण तथा वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा “जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट” एवं सरसावा एयरपोर्ट परियोजनाओं को समयसीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना “जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट” को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि॰ (प॰वि॰वि॰नि॰लि॰) द्वारा 33 के.वी. लाईनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जयूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि॰ की सहायक (Subsidiary) कम्पनी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा॰लि॰ (YIAPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O) श्री क्रिसटोफ शेनलमैन द्वारा वितरण निगम से 19.5 एम.वी.ए. विद्युत भार स्वीकृत कराया गया है। उक्त विद्युत भार चार चरणों में निर्गत किया जाना है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, विश्वसनीय (Reliable) एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति दो पृथक-पृथक स्त्रोत (Sources) से dedicated 33 के.वी. लाईनों के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी। प्रथम 33 केवी लाईन, 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र यीडा (YEIDA) सेक्टर-18 से एयरपोर्ट के ईस्ट सबस्टेशन (ESS) तक, जिसकी लम्बाई लगभग 22.11 किमी॰ है, तथा द्वितीय 33 के.वी. लाईन, 220 केवी उपकेन्द्र जेवर से एयरपोर्ट के ईस्ट सबस्टेशन (ESS) तक, जिसकी लम्बाई 18.481 किमी॰ है, का निर्माण वितरण निगम द्वारा कराया जा रहा है। पारेषण स्कन्ध द्वारा 33 के.वी. “बे” का निर्माण प्राथमिक उपकेन्द्रों पर कराया जा रहा है। शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा कार्यदायी संस्था का चयन कर 33 केवी लाईन निर्माण कार्यों को प्रारम्भ करा दिया गया है एवं कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण होने की लक्षित तिथि 15.06.2024 निर्धारित की गयी है एवं लक्षित तिथि के अनुसार कार्य पूर्ण कराया जायेगा। इसी प्रकार जनपद सहारनपुर में सरसावा एयरपोर्ट हेतु 750 के0वी0ए का विद्युत भार स्वीकृत किया गयाहै। उक्त भार 11 के0वी0 स्वतन्त्र पोषक के माध्यम से निर्गत किया जायेगा। 11 के0वी0 लाईन की लम्बाई 8 किमी है, जिसका कार्य अन्तिम चरण में है तथा दिनांक 20.04.2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *