LLRM मेडिकल में अब संजीबनी हब भी

LLRM मेडिकल में अब संजीबनी हब भी
Share

LLRM मेडिकल में अब संजीबनी हब भी, देश के नामचीन मेडिकल में शुमार लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ  ने एक ओर ऊंची को गुरूवार को छू लिया। देश के अन्य नामी मेडिकल कालेजों की तर्ज पर वेस्ट यूपी के इस इकलौते सबसे बड़े व स्वास्थ्य सुविधाओं से लवरेज एलएलआरएम मेडिकल में गुरूवार को  प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज में ई संजीवनी हब का उद्घाटन किया । ईसंजीवनी की नोडल अधिकारी डॉक्टर श्वेता शर्मा ने बताया ईसंजीवनी हब द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ,वैलनेस सेंटर पर आने वाले मरीज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा परामर्श ले पाएंगे। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक पिछले 1 साल से ईसंजीवनी द्वारा 6000 के करीब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दे चुके है। टेलीमेडिसिन की नोडल अधिकारी डॉ ललिता चौधरी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कोविड-19 प्रथम वेब से ही टेलीकंसल्टेशन ईसीसीएस द्वारा ढाई हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दे चुके है। इसी श्रंखला में ईसंजीवनी हब की स्थापना मरीजों के बेहतर उपचार में मील का पत्थर साबित होगी।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग अध्यक्षों ने शिरकत की। डॉ योगिता सिंह डॉ विजय जायसवाल डॉ तरुण पाल , ईसंजीवनी की सह नोडल डॉअनुपमा वर्मा, टेलीमेडिसिन सहनोडल डा मनीष सैनी ,डॉ अलका गुप्ता डॉ उर्मिला कार्या व डा अनामिका शर्मा ने ईसंजीवनी हब के उद्घाटन पर हर्ष जताया व ईसंजीवनी द्वारा ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने का संकल्प लिया। इस संबंध में जब डा. आरसी गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बेहद स्रादगी से बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम स्टाफ वो चाहे एचओडी हो, डाक्टर या नर्स हों अथवाा वार्ड में सफाई करने वाला एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी, सभी का दायित्व है कि अपने काम को बेहतर तरीके से करें ताकि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की मंशनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सके। मेडिकल मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि  बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुनेश तोमर ने 2 बच्चियों रिदा उम्र 9 माह तथा निधि उम्र 9 वर्षका बिना चीरा लगाए दिल में जन्म से उपस्थित छेद (पी डी ए) को सफलतापूर्वक बंद किया।  बच्चियां पूर्ण रूप से स्वस्थ है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डा. मुनेश तोमर और टीम का आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *