परतापुर में रैपिड पिलर फाउंडेशन शीघ्र, दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ में निर्माण कार्य तेजी पर है। मेरठ साउथ और परतापुर स्टेशन को आपस में जोड़ने के लिए परतापुर फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर वायाडक्ट बनाया जाना है, जिसके लिए इस सप्ताह में पिलर फ़ाउंडेशन का काम शुरू हो जाएगा। मेरठ से दिल्ली की दिशा में जाने वाले इस सर्विस रोड पर निर्माण कार्य शुरू करने हेतु यहां भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करके रूट डायवर्ट किया जाएगा, हालांकि हल्के वाहनों का आवागमन यहां जारी रखा जाएगा। एनसीआरटीसी यह कार्य स्थानीय यातायात विभाग और प्रशासन के निर्देशों व सहयोग से कर रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण परेशानी से बचने के लिए लोगों से बताए गए रूट का यूज करने का आग्रह अधिकारियों ने किया है। परतापुर फ्लाईओवर के बराबर में बने सर्विस रोड पर आरआरटीएस का वायाडक्ट बनाया जाना है। फ्लाईओवर के बीच में बने अंडरपास से गगोल रोड जुड़ता है और गगोल रोड से आने वाले भारी वाहनों के लिए ही रूट डायवर्ट किया जाएगा। इस सर्विस रोड पर करीब 2 माह के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। यहां पर पिलर फ़ाउंडेशन का कार्य पूरा होने के बाद भारी वाहनों के लिए सर्विस रोड को खोल दिया जाएगा। गगोल रोड के ट्रैफिक को केशव रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इस सर्विस रोड का प्रयोग करने वाले हल्के वाहनों के आवागमन के लिए जगह छोड़ी जाएगी। सर्विस रोड पर आरआरटीएस कॉरिडोर के कुल 12 पिलर बनाए जाने हैं, जिनके लिए पिलर फ़ाउंडेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। परतापुर फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर ही परतापुर स्टेशन का निर्माण कार्य भी जारी है। परतापुर एक एलिवेटेड स्टेशन है, जिसे ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लैटफ़ार्म लेवेल पर बनाया जा रहा है। कॉनकोर्स लेवेल पर यात्रियों के लिए सुरक्षा जांच किओस्क और टिकट काउंटर के अलावा प्लेटफार्म लेवल पर जाने के लिए एएफ़सी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट की सुविधा होगी। इसके साथ ही यहां स्टेशन के आसपास के प्रमुख स्थान दर्शाने वाले सिस्टम जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी।